ETV Bharat / city

दिल्ली में स्पा खोलने की मांग पर सुनवाई टली, 14 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 7:48 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने आज दिल्ली में स्पा खोलने की मांग पर सुनवाई टाल दी है. आज समयाभाव की वजह से इस मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी जिसके बाद जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने 14 जनवरी को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया.

Hearing  postponement of opening of spa in Delhi postponed
दिल्ली में स्पा खोलने की मांग पर सुनवाई टली

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने आज दिल्ली में स्पा खोलने की मांग पर सुनवाई टाल दी है. आज समयाभाव की वजह से इस मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी जिसके बाद जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने 14 जनवरी को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया.



सैलून में भी छह फीट की दूरी का पालन नहीं हो सकता

पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया था कि वो स्पा नहीं खोलने के फैसले पर दोबारा विचार करें. जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि जब सैलून खोलने की इजाजत दी जा सकती है तो स्पा खोलने की इजाजत क्यों नहीं है. हाईकोर्ट ने कहा था कि पहली नजर में स्पा संचालकों की दलील में मेरिट दिखता है कि अगर सैलून चलाने की अनुमति दी जा सकती है तो स्पा चलाने की क्यों नहीं.

दिल्ली सरकार पर भेदभाव करने का आरोप

सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसलिए स्पा खोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. दिल्ली सरकार ने कहा था कि स्पा सेंटर के स्टाफ छह फीट की दूरी का पालन नहीं कर पाएंगे. दिल्ली सरकार ने कहा था कि उप-राज्यपाल ने स्पा सेंटर के संचालन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. इस पर स्पा संचालकों ने कहा था कि सैलून में भी छह फीट की दूरी का पालन नहीं हो सकता तो उन्हें चलाने की इजाजत कैसे मिली है. उन्होंने दिल्ली सरकार पर बिजनेस करने में भेदभाव करने का आरोप लगाया.

जब सबकुछ खुला है तो स्पा ही बंद क्यों है

पिछले 24 नवंबर को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि जब दिल्ली में सभी सार्वजनिक स्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है, तो स्पा खोलने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि उसने पिछले 18 नवंबर को स्पा खोलने का सर्कुलर जारी किया था. इस पर दिल्ली सरकार ने कहा था कि वो कोरोना के तीसरे लहर में अभी स्पा खोलने की अनुमति नहीं देगी. तब कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि केवल स्पा को ही क्यों बंद रखा जाए. इसमें स्पेशल क्या है. जब आपने हर चीज खोल रखी है. आपने बाजार, रेस्टोरेंट, मेट्रो, बस सब कुछ तो खोल रखा है, तो स्पा क्यों बंद है.

स्पा संचालकों ने दायर की है याचिका

याचिका दिल्ली के स्पा संचालकों ने दायर किया है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील राजेश्वर डागर और हिमांशु डागर ने कहा कि कोरोना के संकट के दौरान जो बंदिशें लगाई गई उसमें उनका व्यवसाय ठप हो गया है. याचिका में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय स्पा खोलने की अनुमति नहीं दे रहा है. याचिका में कहा गया है कि स्पा को पर्याप्त सुरक्षा, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोलने की अनुमति देने के लिए दिशानिर्देश जारी किया जाए.



दूसरे राज्यों में स्पा चल रहे हैं तो दिल्ली में क्यों नहीं

याचिका में कहा गया है कि स्पा को खोलने की अनुमति नहीं देना गैरकानूनी और मनमाना फैसला है. दिल्ली में केंद्र सरकार ने मेट्रो, स्थानीय सब्जियों के बाजार, सैलून, रेस्टोरेंट, बार इत्यादि खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन स्पा को खोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. याचिका में कहा गया है कि जब दिल्ली छोड़कर दूसरे राज्यों में स्पा को खोलने की इजाजत दी गई है तो दिल्ली में क्यों नहीं दी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.