ETV Bharat / city

आगाह कर रहे एक्सपर्ट्स: त्योहारों के मौसम में कहीं आप कोरोना को ताे नहीं भूल गए

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 8:16 PM IST

त्योहार की तैयारी में बिजी लोग कोरोना से बचाव के लिए जरूरी नियमों को भूलते दिख रहे हैं. बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन देखने को नहीं मिल रहा तो वहीं सड़कों पर लोग बिना मास्क के भी नजर आ रहे हैं. ये चिंताजनक है.

bheed
bheed

नई दिल्ली: दिवाली के त्याेहार के लिए हर कोई तैयारियां कर रहा है. सजावट के सामान से लेकर कपड़े तो गिफ्ट आदि की खरीदारी की जा रही है. बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. त्योहार के सीजन में लोगों की बढ़ती भीड़ कोरोना से बचाव के लिए जरूरी नियमों को भी भूलती दिख रही है. बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन देखने को नहीं मिल रहा तो वहीं सड़कों पर लोग बिना मास्क के भी नजर आ रहे हैं.

पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर समीर भाटी का कहना है कि हाल ही में बंगाल, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोरोना के बढ़ें हुए मामले देखने को मिले हैं. बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद मामलों में बढ़ोतरी हुई, वहीं महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी एक नए वेरिएंट के मामले सामने आए हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना के एप्रोप्रियेट बिहेवियर(Corona's Appropriate Behavior) का पालन करना जरूरी है.

त्योहारों के मौसम में कहीं आप कोरोना को ताे नहीं भूल गए
पढ़ेंः दीपावली से पहले दिल्ली के बाजारों में उमड़ी भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल भूले लोग


डॉक्टर भाटी ने कहा कि कोरोना वायरस (corona virus) से बचाव के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी चल रहा है. काफी ज्यादा संख्या में लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है लेकिन अभी भी कई लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी है. कुछ लोग वैक्सीन की दूसरी डोज़ स्किप भी कर रहे हैं, जबकि संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज़ लेना आवश्यक है, सरकार को भी इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि वैक्सीन (Vaccine) की दूसरी डोज़ का गैप कम करने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को दूसरे डोज लगवाई जाए.

पढ़ेंः दीवाली पर महंगाई ने दिखाई तेल की धार, मोम के रेडीमेड दीयों का बाजार हुआ गुलजार

डॉक्टर भाटी ने वायरस को लेकर चेताया कि अभी भी वायरस अपना रूप बदल रहा है ऐसा नहीं है कि मामले कम होने के चलते इसका खतरा भी कम हो गया है. इसीलिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस (follow social distance) का पालन करना जरूरी है. अभी भी उन सभी नियमों का पालन करने से ही कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण से बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.