ETV Bharat / city

गुरुग्राम और फरीदाबाद में बेड की किल्लत पर बोले अनिल विज- 70 फीसदी बेड पर दिल्ली के लोगों का कब्जा

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:25 PM IST

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद के अस्पतालों में 70 फीसदी से ज्यादा बेड्स पर दिल्ली के लोगों ने कब्जा कर लिया है.

haryana home minister anil vij
अनिल विज

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले तीन दिनों से रोजाना लगातार 10 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. हालत यह हो गई है कि कई जिलों में स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. गुरुग्राम और फरीदाबाद में तो मरीजों को अस्पताल में बेड भी नहीं मिल पा रहे हैं. ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड की तो मारामारी वाली स्थिति है. ऐसे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बड़ा बयान दिया है.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले में बेड्स की किल्लत की मुख्य वजह दिल्ली के लोगों को बता दिया है. गृह मंत्री का कहना है कि इन दोनों जिलों में ऐसी स्थिति दिल्ली के लोगों की वजह से हुई है. क्योंकि गुरुग्राम और फरीदाबाद के अस्पतालों में एडमिट 70 फीसदी से ज्यादा मरीज दिल्ली के लोग हैं, फिर भी हम उन सब का इलाज कर रहे हैं.

ये पढ़ें- दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान में जगह नहीं, हर रोज आ रहीं 15-20 लाशें

ऑक्सीजन टैंक को लेकर भी दिल्ली पर साधा था निशाना

आपको बता दें कि गृह मंत्री अनिल विज ने पहले भी कोरोना की वजह से बिगड़ रहे हरियाणा के हालात पर दिल्ली को जिम्मेदार ठहराया था. कुछ दिन पहले दिल्ली में ऑक्सीजन टैंक फंस गया था, जिसपर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि हरियाणा का ऑक्सीजन दिल्ली ने लूट लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.