ETV Bharat / city

जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस डिरेल, हेट स्पीच मामले में एक गिरफ्तारी..और पढ़ें 9 बजे की 10 अहम खबरें

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 8:48 PM IST

पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (Guwahati Bikaner Express Domohani West Bengal) की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. तो धर्म संसद में हेट स्पीच के मामले में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Guwahati-Bikaner Express Derail at Jalpaiguri
Guwahati-Bikaner Express Derail at Jalpaiguri

  • Guwahati-Bikaner Express derailed : जलपाईगुड़ी में 12 बोगियां बेपटरी, पीएम ने सीएम ममता से ली जानकारी

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस बेपटरी (Guwahati-Bikaner Express derailed) हुई है. जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस (Guwahati Bikaner Express Domohani West Bengal) की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी से बात कर जलपाईगुड़ी रेल हादसे (jalpaiguri train mishap) की जानकारी ली है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है.

  • हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामला : जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी गिरफ्तार

जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वसीम रिजवी को नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले को लेकर की गई है.

  • मारपीट मामले में केजरीवाल समेत 11 आप विधायकों को बरी करने के खिलाफ अंशु प्रकाश की याचिका पर सुनवाई टली

मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 11 आम आदमी पार्टी के विधायकों को आरोपों से बरी करने के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई टाल (Hearing adjourned on petition of anshu prakash petition) दी है.
भगवंत मान नहीं होंगे पंजाब में 'सीएम का चेहरा' केजरीवाल बोले, जनता तय करेगी

घोषणा के एक दिन बाद ही भगवंत मान पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से ' सीएम का चेहरा' नहीं रहे. आप के नैशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने दावा किया भगवंत मान की इच्छा के मुताबिक अब सीएम का निर्णय पंजाब चुनाव के नतीजों के बाद होगा.

  • केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने की हॉकी इंडिया की मांग खारिज

हॉकी इंडिया ने याचिका दायर कर 13 दिसंबर 2021 के केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश पर रोक लगाने की मांग की है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील श्येल त्रेहान ने कहा है कि केंद्रीय सूचना आयोग का आदेश मनमाना है और पूरे तरीके से अवैधानिक है.

  • दिल्ली के व्यापारी क्याें कह रहे हैं कि सरकार ने उन लाेगाें काे वेंटिलेटर पर डाल दिया

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ (corona in delhi) रहे हैं. इसे लेकर सरकार की सख्ती भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. सरकार की इस सख्ती को लेकर दिल्ली के व्यापारियों में जबरदस्त नाराजगी है. उनका कहना है कि लाखों-करोड़ों के टैक्स देने वाले व्यापारियों के काम को लेकर सरकार गंभीर (Shop opens Odd Even in Delhi) नहीं है. कई तरह के नियम लगाकर व्यापारियों को वेंटिलेटर पर ला दिया है.

  • UP Assembly Election : अयोध्या से ही लड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, औपचारिक घोषणा बाकी

दिल्ली में हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव मैदान में उतारने पर मुहर लग गई है. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ से और केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराधू से विधानसभा का चुनाव (UP Assembly Election) लड़ेंगे. औपचारिक ऐलान अभी बाकी है.

  • कोविड-19: चार दिन में 97 की गई जान, 70 ने नहीं लगवाया था टीका

दिल्ली में कोरोना के मद्देनजर लगातार बढ़ रही मौतों की संख्या की जांच के लिए दिल्ली सरकार ने कमेटी बनाई थी. इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बतया है कि चार दिन में मरने वाले 97 लोगों में से 70 लोगों ने टीका नहीं लगाया था.

  • भारत बायोटेक के बाद ऐस्ट्राजेनका का भी दावा, ओमीक्रोन वेरिएंट पर बूस्टर डोज कारगर

ऐस्ट्राजेनका का दावा है कि उसकी बूस्टर डोज ओमीक्रोन वेरिएंट पर पूरी तरह से कारगर (AstraZeneca claims third dose booster is effective on omicron) है. ऐस्ट्राजेनका कोविशील्ड नाम से भारत में वैक्सीन प्रदान करता है. इससे पहले ऐसा ही दावा कोवैक्सीन ने भी किया है. ऑक्सफोर्ड के एक अध्ययन रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मॉर्डना और फाइजर की एमआरएनए टीकों ने बूस्टर खुराक (booster is effective on omicron) के रूप में दिए जाने पर एंटीबॉडी को सबसे बड़ा बढ़ावा दिया.

  • etvbharatdharma: मकर संक्रांति कल, इस बार बन रहा त्रिग्रही योग का अद्भुत संयोग

मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) का पावन पर्व 14 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार को है. इस दिन सूर्य के मकर राशि में गोचर करने से खरमास की समाप्ति होती है और सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. बुध ने पिछले साल दिसंबर 2021 को मकर राशि (Capricorn) में गोचर किया था. ऐसे में एक साथ शनि, बुध और सूर्य का मौजूदगी से मकर राशि में त्रिग्रही योग बन रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.