ETV Bharat / city

गेस्ट टीचर्स ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर डाला डेरा, धरने में शामिल हुए सिद्धू

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 3:08 PM IST

राजधानी दिल्ली में रविवार को गेस्ट टीचर्स (guest teachers in delhi) ने अपनी मांगों को लेकर सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन (civil line metro station) से मुख्यमंत्री के आवास जाने वाली सड़क पर मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें बड़ी संख्या में गेस्ट टीचर्स सम्मिलित हुए.

guest teachers
दिल्ली में गेस्ट टीचर्स का प्रदर्शन

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स (guest teachers in delhi) ने रविवार को बड़ी संख्या में समान कार्य समान वेतन और जॉब सिक्योरिटी के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन (guest teachers protest in delhi) किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में गेस्ट टीचर्स एकत्रित हुए थे.

सभी टीचर्स ने सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन (civil line metro station) से अपनी मांगों को लेकर मार्च निकालने के साथ दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका साथ देने के लिए पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी धरने में शामिल होकर उनकी मांगों का समर्थन किया. सिद्धू ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर दिल्ली शिक्षा मॉडल और केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला.

गेस्ट टीचर्स के साथ नवजोत सिंह सिद्धू
गेस्ट टीचर्स ने अपनी परेशानियों को साझा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से पिछले काफी लंबे समय से जो वादे किए गए थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया है. साथ ही साथ समान कार्य समान वेतन और जॉब सिक्योरिटी को लेकर भी दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है. आज शिक्षक परेशान हैं उन्हें उनका हक नहीं मिल रहा है.
सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : दिल्ली में ओमीक्रोन का पहला केस मिला, तंजानिया की ट्रैवल हिस्ट्री

गेस्ट टीचर्स ने कहा कि गेस्ट टीचर्स को दिल्ली (guest teachers protest in delhi) के अंदर दिहाड़ी मजदूरों की तरह ट्रीट किया जा रहा है, जो गलत है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) दूसरे राज्यों में जाकर गेस्ट टीचर्स को 24 घंटे के अंदर पक्का करने की बात करती है. पहले वह दिल्ली में कार्यरत सभी गेस्ट टीचर्स को पक्का करें. उसके बाद दूसरे राज्यों में गेस्ट टीचर या फिर शिक्षामित्रों को पक्का करने की बात करे.

पढ़ें: न्यूजर्सी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत, वापस लौटी दिल्ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.