ETV Bharat / city

गोयल पार्क और जीजा भाई पार्क को फैंसी लाइटों से सजाया गया, शामिल हुए विधायक

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 2:28 PM IST

दिल्ली के नोहर चंद गोयल पार्क और जीजा भाई पार्कों को फैंसी लाइटों से सजाया गया है. इस दौरान विधायक शिवचरण गोयल और पूर्व पार्षद भाजपा के वेद प्रकाश गुप्ता भी मौजूद रहे.

Goyal Park and Jija Bhai Parks are decorated with fancy lights in delhi
विधायक शिवचरण गोयल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के महर्षि वाल्मीकि जयंती और दीपावली पर हर तरफ साफ-सफाई पर ध्यान रखा जा रहा है. इसी क्रम में नोहर चंद गोयल पार्क और जीजा भाई पार्क को दीपावली के अवसर पर फैंसी लाइटों से रोशन करने की शुरुआत की गई थी, वो अब पूरी हो गई है.

गोयल पार्क और जीजा भाई पार्क को फैंसी लाइटों से सजाया गया
शिवचरण गोयल ने किया उद्घाटन वहीं मोती नगर से विधायक शिवचरण गोयल ने ने इसका उद्घाटन किया. साथ ही विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्थानीय पूर्व भाजपा पार्षद और RWA के अध्यक्ष से मुलाकात किया. इस मौके पर विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि आज हमने दो पार्क का उद्घाटन किया है. एक पार्क में 12 फैंसी लाइट और दूसरे पार्क में 18 फैंसी लाइट का उद्घाटन किया गया है. इस पार्क में आने वाले बुजुर्ग को काफी दिक्कत का सामना करना पर रहा था, जो अब किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी. पूर्व भाजपा पार्षद कर्म पूरा वार्ड से वेद प्रकाश गुप्ता ने विधायक शिवचरण गोयल की तारीफ की. विधायक ने बताया कि लगभग 5 से 8 लाख की लागत से यहां 30 फैंसी लाइट लगाई गई हैं. जिससे कि पार्क रोशनी के साथ-साथ सुंदरता भी नजर आएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.