ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस परेड में मंजूषा पेंटिंग में पहली बार स्वतंत्रता सेनानियों की छवि दिखेगी

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 9:26 PM IST

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान इस बार बिहार के अंग प्रदेश की खास पहचान मंजूषा पेंटिंग प्रदर्शित की जाएगी. 16 मीटर लंबी इस पेंटिंग पर भागलपुर और बांका जिले के करीब आधा दर्जन स्वतंत्रता सेनानियों की आकर्षक तस्वीर देखने को मिलेगी.

glimpse-of-madhubani-manjusha-painting-will-be-seen-on-rajpath-in-republic-day-parade
glimpse-of-madhubani-manjusha-painting-will-be-seen-on-rajpath-in-republic-day-parade

नई दिल्ली : इस बार गणतंत्र दिवस परेड में मंजूषा पेंटिंग की झलक देखने को मिलेगी. बिहार के अंग प्रदेश की मंजूषा लोक कला दुनियाभर में मशहूर है. मंजूषा कैनवास प्रदर्शनी राजपथ पर पहले भी लग चुकी है. इस बार प्रधानमंत्री मोदी भी कैनवास पर बनी मंजूषा पेंटिंग को देखेंगे.

राजपथ पर 750 मीटर लंबे कैनवास पर देशभर की कलाओं के साथ स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर दिखाई जाएगी. इसमें 16 मीटर के कैनवास पर मंजूषा कला प्रदर्शित होगी. जिसमें भागलपुर और बांका जिले के करीब आधा दर्जन स्वतंत्रता सेनानियों की आकर्षक तस्वीर होगी.

गणतंत्र दिवस परेड में मंजूषा पेंटिंग में पहली बार स्वतंत्रता सेनानियों की छवि दिखेगी

कलाकार मनोज पंडित बताते हैं कि भुवनेश्वर में भारत सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से कला कुंभ का आयोजन किया गया था. नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट किठौर के सहयोग से 200 कलाओं का इसमें प्रदर्शन किया गया. यह आयोजन चंडीगढ़ में भी हुई थी. जिसमें कंटेंपरेरी आर्टिस्ट और फोक आर्टिस्ट की बनाई एक लंबी पेंटिंग प्रदर्शित की गई.

glimpse of Madhubani Manjusha painting will be seen on Rajpath in Republic Day parade
मधुबनी की मंजूषा पेंटिंग की झलक गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर दिखेगी

इस कला कुंभ में मधुबनी पेंटिंग व मंजूषा पेंटिंग को भी जगह मिली थी. कलाकार मनोज पंडित और उनके पुत्र अमर सागर ने 53 फीट लंबे कैनवास पर मंजूषा लोककला में बिहुला-विषहरी की गाथा पर आधारित पेंटिंग बनाई.

glimpse of Madhubani Manjusha painting will be seen on Rajpath in Republic Day parade
मधुबनी की मंजूषा पेंटिंग की झलक गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर दिखेगी

इसे भी पढ़ें : दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग से स्वच्छता का संदेश

इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों की मंजूषा शैली में तस्वीर तैयार की गई है. 17 दिसंबर को कैनवास पर यह पेंटिंग तैयार करके इसे नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के जरिए केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय को भेजा गया था.

Last Updated : Jan 24, 2022, 9:26 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.