ETV Bharat / city

SDM देवेंद्र पाल सिंह ने सौ करोड़ की जमीन को कराया कब्जा मुक्त

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 11:02 PM IST

गाजियाबाद प्रशासन ने उस्मानगढ़ी गांव में स्थित कब्रिस्तान की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है. इस जमीन का कुल क्षेत्रफल लगभग 34 बीघा है, जिसकी कीमत सौ करोड़ रुपए बताई जा रही है.

ghaziabad land recoved from illegal ploting
ghaziabad land recoved from illegal ploting

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें डासना के उस्मानगढ़ी गांव के कब्रिस्तान की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को तोड़कर मुक्त कराया गया.

उस्मानगढ़ी गांव में स्थित कब्रिस्तान की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है.

इस विशेष अभियान में उप समाहर्ता देवेंद्र पाल सिंह, अंचलाधिकारी सदर आकाश पटेल, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान, कार्यपालन अधिकारी मनोज मिश्रा, वक्फ निरीक्षक रवींद्र कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल संजीव चौधरी सहित पुलिस व दमकल विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए कब्रिस्तान की जमीन पर हुए अवैध कब्जा को हटाकर जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया. अतिक्रमण मुक्त भूमि का कुल क्षेत्रफल लगभग 34 बीघा है, जिसकी लागत लगभग सौ करोड़ रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें:- नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 8 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त


प्रशासन के मुताबिक काफी समय से कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था. इसके लिए लोगों को नोटिस देकर जमीन खाली करने की सूचना दी गई. लेकिन लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन को खाली नहीं किया. नियमों का पालन करते हुए अब कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.