ETV Bharat / city

गाजियाबाद में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, 7 से 16 सिंतबर तक चलेगा डोर टू डोर अभियान

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 2:10 PM IST

गाजियाबाद में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मरीजों की संख्या में तकरीबन 40% का इजाफा हुआ है. वहीं बारिश के चलते डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ गया है. जिसे देखते हुए गाज़ियाबाद स्वास्थ्य विभाग जिले में डेंगू के नियंत्रण के लिए 7 सितंबर से 16 सितंबर तक डोर टू डोर अभियान चलाएगा.

ghaziabad health department will run dengu malaria door to door campaign
डेंगू को लेकर सतर्क स्वास्थ विभाग, 7 से 16 सिंतबर तक चलेगा डोर टू डोर अभियान

नई दिल्ली: गाजियाबाद में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में तकरीबन 40% का इजाफा हुआ है. एक तरफ मौसमी बुखार का कहर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश के चलते डेंगू और मलेरिया का खतरा भी बढ़ गया है. जिसको देखते हुए गाज़ियाबाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. विभाग द्वारा ज़िले में डेंगू के नियंत्रण और बचाव को लेकर 7 सितंबर से 16 सितंबर तक डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा.

गाजियाबाद में डेंगू के नियंत्रण और बचाव को लेकर 7 सितंबर से 16 सितंबर तक डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा. अभियान में 5 बिंदु शामिल होंगे. जिसमें फीवर, सांस वाले मरीज ( ILI/SARI), क्षय रोग, 45 से ऊपर आयु के छूटे हुए व्यक्ति जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है और 2 वर्ष से ऊपर वाले ऐसे बच्चे जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है. ऐसा सभी लोगों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया जाएगा.

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अभियान को जिले में सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को टीमों का गठन कर कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिए. डीएम ने वर्तमान में डेंगू-बुखार के नियंत्रण और बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया है.

वेक्टर जनित बीमारियों को लेकर जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को क्षेत्र में एन्टी लार्वा स्प्रे करवाने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी दौरान जिला मलेरिया अधिकारी वेक्टर जनित बेमारियों की रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.