ETV Bharat / city

2 साल से सैलरी के लिए परेशान शिक्षक ने किया सुसाइड, पूर्व बीजेपी विधायक पर आरोप

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 6:14 PM IST

2 साल से सैलरी नहीं मिलने से परेशान एक शिक्षक ने सुसाइड कर लिया. रोहिणी के जीडी गोयनका स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक तनूप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में पूर्व बीजेपी विधायक और स्कूल मालिक का नाम सामने आया है.

teacher suicide
शिक्षक ने किया सुसाइड

नई दिल्ली: कोरोना काल में शिक्षण संस्थान बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि कई शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. 2 साल से सैलरी न मिलने से परेशान एक ऐसे ही शिक्षक ने खुदकुशी कर ली.

दरअसल रोहिणी सेक्टर 9 स्थित जीडी गोयनका स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक तनूप जोहर पीतमपुरा के भानू एन्क्लेव में अपने परिवार के साथ रहते थे, जिन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके से मिले सुसाइड नोट में लिखा बीजेपी के पूर्व विधायक कुलवंत राणा और अनीता राणा का नाम सामने आया है, जो स्कूल के ऑनर हैं.

शिक्षक ने किया सुसाइड

ये भी पढ़ें: Karawal Nagar: पत्नी को मार दीवार पर छोड़ा सबूत, फिर फांसी पर लटक गया


परिजनों ने बताया कि बीते कई साल से वे बतौर शिक्षक पढ़ा रहे थे, लेकिन पिछले करीब दो सालों से उन्हें स्कूल की ओर से सैलरी नहीं दी जा रही थी. जिसे लेकर वे स्कूल प्रशासन और स्कूल मालिक को कई बार पत्र भी लिख चुके थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सैलरी नहीं दी गई, सिर्फ आश्वासन मिला. आखिरकार उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.

suicide note
सुसाइड नोट

ये भी पढ़ें: बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने की खुदकुशी की कोशिश


तनूप के परिवार में उनकी पत्नी, भाई और मां है. सैलरी नहीं मिलने की वजह से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं तनूप के साथ पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने कहा कि स्कूल प्रशासन की ओर से सैलरी नहीं दी जा रही है. तनूप की मौत से पूरा परिवार गमगीन है. अब परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.