ETV Bharat / city

जलेबी विवाद: चौतरफा आलोचना के बाद सांसद गौतम गंभीर ने दी सफाई

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 7:17 PM IST

शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय कमेटी की प्रदूषण के लिए बुलाई गई बैठक में सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शामिल नहीं हुए. जिसके बाद उनकी आलोचना होने लगती है. इस आलोचना पर सांसद गंभीर ने अपना लिखित बयान जारी किया है.

gautam gambhir statment on delhi air pollution meeting issue

नई दिल्ली: प्रदूषण के लिए बुलाई गई शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय कमेटी की बैठक में पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के शामिल नहीं होने पर उनकी ख़ूब आलोचना हो रही है. जिसके बाद गौतम गंभीर ने एक बयान जारी किया है.

आलोचना के बाद सांसद गौतम गंभीर की सफाई

'व्यवसायिक दौरा है, करार से बंधा हूं'
गौतम गंभीर ने लिखित बयान में कहा है कि वह दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए गंभीर हैं. गंभीर ने कहा कि इंदौर का दौरा उनका व्यवसायिक दौरा है. जिसका करार सांसद बनने से पहले हो चुका था. जिससे वह बंधे हैं. इसकी जानकारी पार्टी के शिर्ष नेताओं को भी है. गंभीर ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने के लिए कार्य किए जा रहें हैं. गाजीपुर में लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ के निष्पादन के लिए ईडीएमसी की कई मशीनें काम कर रही हैं.

  • My work will speak for itself!

    P.S. Agar mujhe gaali dene se Dilli ka pollution kam hoga to AAP jee bhar ke gaali dijiye. cc: Trolls pic.twitter.com/bRyYoFB02c

    — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
निगम स्कूलों में लड़कियों को सेनेट्री पैड मशीन लगाए गए हैं. वायु प्रदूषण को रोकने के लिए निजी कंपनियों से बात कर एयर प्यूरीफायर मशीन लगाने की बात चल रही है. जिसका प्रयोग कुछ ही दिनों में पुर्वी दिल्ली में होने लगेगा.

'लोगों की मदद के लिए राजनीति में आया हूं'
गंभीर ने कहा कि वह लोगों की मदद के लिए राजनीति में आए हैं. उनका विश्वास है कि कठिन मेहनत से ही धन की प्राप्ति हो ना कि पब्लिक फंड से. गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पुर्वी दिल्ली की जनता मेरे कामों से जज करेगी न कि दिल्ली के सीएम के फैलाए गए दुष्प्रचार और झूठा बयान से.

इसपर बयान पर 'आप' नेता आतिशी मार्लेना ने सांसद गौतम गंभीर के बयान को री-टीवीट करते हुए क्या बात कही है पढ़िए..

  • Our Hon'ble MP claims he skipped a meeting on air pollution in order to earn a living

    In the same breath, he says he pledges his salary as an MP for his constituency

    Going in circles like a jalebi to defend the indefensible!#ShameOnGautamGambhir https://t.co/50Oyr71Ljt

    — Atishi (@AtishiAAP) November 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:पुर्वी दिल्ली । प्रदूषण के लिए बुलाई गई शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय कमेटी की बैठक में पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के शामिल नहीं होने पर आलोचना के बाद गौतम गंभीर ने बयान जारी किया है ।


Body:गौतम गंभीर ने लिखित बयान में कहा है कि वह दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए गंभीर है ।
गंभीर ने कहा कि इंदौर का दौरा उनका व्यवसायिक दौरा है ।जिसका करार सांसद बनने से पहले हो चुका था । जिससे वह बंधे है । इसकी जानकारी पार्टी के शिर्ष नेताओं को भी है ।
गंभीर ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने के लिए कार्य किए जा रहें है । गाजीपुर में लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ के निष्पादन के लिए ईडीएमसी की कई मशीन कार्य कर रही है । निगम स्कूलों में लड़कियों को सेनेट्री पैड मशीन लगाए गए है ।
वायु प्रदूषण को रोकने के लिए निजी कंपनियों से बात कर एयर प्यूरीफायर मशीन लगाने की बात चल रही है । जिसका प्रयोग कुछ ही दिनों में पुर्वी दिल्ली में होने लगेगा।



Conclusion:गंभीर ने कहा कि वह लोगों की मदद के लिए राजनीति में आए हैं । उनका विश्वास है कि कठिन मेहनत से ही धन की प्राप्ति हो ना कि पब्लिक फंड से।

गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पुर्वी दिल्ली की जनता मेरे कार्यो से जज करेगी न कि दिल्ली के सीएम के फैलाए गए दुष्प्रचार और झूठा बयान से ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.