ETV Bharat / city

गौतम गंभीर ने त्रिलोकपुरी में फुटबॉल मैदान का किया उद्घाटन, मुफ्त मिलेगी ट्रेनिंग

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 4:06 AM IST

गौतम गंभीर ने त्रिलोकपुरी इलाके स्थित बीआर अंबेडकर स्पोर्ट्स कंपलेक्स 53 लाख रुपए की लागत से बनाए गए फुटबॉल मैदान का उद्घाटन किया.

Gautam Gambhir inaugurates football ground in Trilokpuri delhi
गौतम गंभीर

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने त्रिलोकपुरी इलाके स्थित बीआर अंबेडकर स्पोर्ट्स कंपलेक्स 53 लाख रुपए की लागत से बनाए गए फुटबॉल मैदान का उद्घाटन किया. इस मौके पर पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन, स्थाई समिति के अध्यक्ष सतपाल सिंह के अलावा कई पार्षद, अधिकारी और काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

गौतम गंभीर ने किया फुटबॉल मैदान का उद्घाटन
इस मौके पर सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि फुटबॉल ग्राउंड सांसद निधि से तैयार किया गया है. इस ग्राउंड को बनाने में करीब 53 लाख खर्च हुआ है. इसमें लाइट की भी व्यवस्था की गई है, ताकि रात में भी खेला जा सके. ये दिल्ली का पहला ऐसा फुटबाल मैदान है, जहां बच्चें एस्ट्रो टर्फ पर खेल सकते है.



गंभीर ने कहा कि इस ग्राउंड में बच्चों को मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाएगी. यहां कोच की नियुक्ति की गई है, जो अलग-अलग बैच में बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग देंगे. गंभीर ने कहा कि अगर देश को स्पोर्टिंग नेशन बनाना है, तो हमें सभी खेल को बढ़ावा देना पड़ेगा. गंभीर ने कहा की फुटबॉल भविष्य हैं. बच्चे का शुरुआत में खेल की ट्रेनिंग लेंगे तो, आगे जाकर वह देश का नाम रोशन कर सकते हैं.

'केजरीवाल ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप नहीं किया'

गंभीर ने कहा कि जब तक फैसिलिटी नहीं होगी, तब तक बच्चे देश का नाम रोशन नहीं कर सकते हैं. हमें उनके लिए फैसिलिटी बढ़ानी होगी, लेकिन 6 सालों में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विकास के लिए कुछ नहीं किया. शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल किसी में भी केजरीवाल सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप नहीं किया है.


ग्राउंड 3 माह में तैयार किया गया है

बता दें कि इस फुटबॉल ग्राउंड में एस्ट्रो टर्फ 50 एमएम की मोटाई का लगाया गया है. यह कृत्रिम टर्फ 130 फीट x 65 फीट का है और इसे सी.सी फ्लोरिंग पर पेस्ट किया गया. इसके अलावा कोर्ट के चारों ओर 390 फीट x 20 फीट तक वायर फेंसिंग की गई है और 6 साइड पर 150 वाट की 24 एलइडी लाइट लगाई गई है. साथ ही फुटबॉल गोल पोस्ट भी लगाए गए हैं, जिससे आसानी से इधर-उधर किया जा सकता है. इस ग्राउंड 3 माह में तैयार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.