ETV Bharat / city

साउथ एमसीडी: कूड़े के बदले मिलेगा खाना, द्वारका में खुला गारबेज कैफे

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:11 AM IST

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में प्लास्टिक कचरे के उचित निष्पादन के लिए एक अनोखी पहल शुरू की गई. जिसमें 'गारबेज कैफे' के नाम से एक कैफे की शुरूआत की, जिसमें कचरे के बदले लोगों को मुफ्त भोजन दिया जाएगा.

Garbage Cafe opened in Dwarka for awareness against plastic use
द्वारका में खुला गारबेज कैफ़े

नई दिल्ली: साउथ एमसीडी के नजफगढ़ जोन में प्लास्टिक कचरे के उचित निष्पादन के लिए एक अनोखी पहल ’गारबेज कैफे’ की शुरूआत हुई है. इस योजना के तहत द्वारका के वर्धमान मॉल के डायमंड स्वीट्स रेस्तरा की तरफ से प्लास्टिक कचरे के बदले लोगों को मुफ्त भोजन दिया जाएगा. शनिवार को इसका उद्घाटन किया गया है.

गारबेज कैफे पहल में 1 किलो प्लास्टिक कचरे के बदले नाश्ता ,दोपहर या रात का खाना मिल सकता है. अगर कोई खाना ना लेना चाहे तो उसकी जगह आधा किलो मिठाई दी जाएगी. लोग यहां प्लास्टिक कचरा, जिसमें खाली पानी की बोतलें, प्लास्टिक कैन, कोल्ड ड्रिंक और अन्य प्लास्टिक ला सकते हैं.

नजफगढ़ जोन के डिप्टी कमिश्नर राधा किशन ने बताया कि निगम ने कूड़े के उचित निष्पादन के लिए इस पहल की शुरूआत की है. इस योजना का लाभ विशेषकर जरूरतमंद लोगों और कूड़ा बीनने वालों को भी मिलेगा. वह अपने घर और आसपास के क्षेत्र से प्लास्टिक एकृत्रित कर बदले में खाना प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-चार साल के बच्चे से जानिए सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव

इस पहल से लोगों में प्लास्टिक के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूकता विकसित होगी और उन्हें प्लास्टिक वस्तुओं के बदले में मुफ्त खाना भी मिलेगा. उन्होने बताया कि यह पर्यारण अनुकूल योजना नजफगढ़ के अन्य वार्डों में भी लागू की जाएगी, ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को कम किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.