ETV Bharat / city

दिल्ली मे मुफ्त पानी फिर भी वसंत कुंज में हजारों-लाखों का बिल आया

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 3:40 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में पानी का बिल लगभग एक लाख रुपए आया है. हालांकि यह बिल दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा नहीं भेजा गया है. यह बिल दिल्ली विकास प्राधिकरण, यानी डीडीए के द्वारा भेजा गया है. स्थानीय आरडब्ल्यूए इसे घोटाला बता रहा है.

बिल आया
बिल आया

नई दिल्लीः दिल्ली में जल बाेर्ड मुफ्त पानी दे रहा है जबकि डीडीए लाखाें का बिल भेज रही है. मामला वसंत कुंज के चार पॉकेट गंगा, यमुना, नर्मदा और कावेरी से जुड़ा है. दरअसल इन पॉकेट में पानी सप्लाई का काम अभी भी डीडीए द्वारा ही किया जा रहा है.एक तरफ दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को मुफ्त पानी का दावा करती है वहीं दूसरी तरफ इन चार पॉकेट के लोग पानी के नाम पर हजारों रुपए भरना पड़ रहा है.


ऐसे हजारों के बिल 28 सौ से ज्यादा फ्लैटों में आए हैं. फेडरेशन के लोगों का कहना है, कि दिल्ली जल बोर्ड में उन्होंने अपने इलाके में पानी को लेकर भुगतान के बारे में पता किया. जल बोर्ड ने इन्हें लिखित में जवाब दिया कि वसंत कुंज के चार पॉकेट में पानी के नाम पर शून्य रुपया बकाया है. ऐसे में डीडीए इनसे एक फ्लैट के हजारों रुपए कैसे वसूल रही है. डीडीए द्वारा यह जो बिल भेजा गया है वह दाे साल से चार साल पुराना है. यानी डीडीए द्वारा यह बिल हर महीने नहीं भेजा जाता.

पानी का बिल.
पानी का बिल.
वसंत कुंज में हजारों-लाखों का बिल आया

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में लाभार्थियों को राशन सुनिश्चित कराने का निर्देश

स्थानीय आरडब्ल्यूए का आरोप है कि डीडीए में कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से एक तरह का स्कैम चलाया जा रहा है. यह पैसा किस के खाते में जा रहा है यह किसी को पता नहीं है. चार पॉकेट में जो पानी के बिल आए हैं वह कई करोड़ में होंगे. आरडब्ल्यूए ने बताया कि कॉमनवेल्थ के टाइम में बनाए गए यह फ्लैट दो कमरे के हैं. छोटी फैमिली ही यहां पर रहती है. यानी खाना-पीना और नहाना इससे ज्यादा पानी का खर्चा बिल्कुल भी नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में विकसित होगा चार वर्ल्ड क्लास सिटी फॉरेस्ट, केजरीवाल सरकार ने तैयार किया एक्शन प्लान

ऐसे में एक पॉकेट से करोड़ों रुपए पानी के नाम पर डीडीए कैसे ले सकता है यह सवाल जरूर बनता है.वे इस बिल के खिलाफ जांच की मांग कर रहे हैं. आरडब्ल्यूए का कहना है कि अगर जो इसकी जांच नहीं होगी तो वे लोग कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.