ETV Bharat / city

पेशाब करने के विवाद पर चला थप्पड़ तो चाकुओं से गोदकर कर दी मयंक की हत्या, दबोचे गए 4 हत्यारे

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 12:11 PM IST

DCP Benita Mary Jaker ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और खून से सना हुआ कपड़ा भी बरामद कर लिया गया है. यह सभी आरोपी कालूसराय, सावित्री नगर और बेगमपुर इलाके के रहने वाले हैं. मनीष ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मयंक को चाकुओं से गोदकर मार डाला था.

Four Arrested in Murder Case After Slap on Urinating Dispute
मृतक मयंक (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर थाना (Malviya Nagar Police Station) इलाके में 1 दिन पहले रात में हुई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मनीष, राहुल, आशीष और सूरज के रूप में हुई है. किला की दीवार के पास पेशाब करने के लिए हुए विवाद के बाद यह हत्या की गयी थी, जिसमें मनीष ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मयंक को चाकुओं से गोदकर मार डाला (killed with a knife) था.

डीसीपी बेनिता मेरी जेकर (DCP Benita Mary Jaker) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और खून से सना हुआ कपड़ा भी बरामद कर लिया गया है. यह सभी आरोपी कालूसराय, सावित्री नगर और बेगमपुर इलाके के रहने वाले हैं. इन्होंने मृतक के द्वारा थप्पड़ मारे जाने के कारण मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस के अनुसार इनकी गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज की जांच (CCTV footage check) और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर एसीपी हौज खास वीर सिंह की देखरेख में काम कर रहे एसएचओ मालवीय नगर दीपक कुमार की टीम ने की है. इनसे पूछताछ में पता चला कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी मनीष है, जो बवाना में रहने वाले अपने अंकल के घर पर जाकर छिप गया था. पुलिस ने आशीष को भी बेगमपुर इलाके से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : शराब के बाद खिलाईं नशे की गोलियां, फिर बारी-बारी तीनों की लूटी अस्मत

मनीष ने पुलिस को बताया कि यह मालवीय नगर में स्थित किला के पास ड्रिंक कर रहा था. उसी दौरान मयंक वहां पर किला की दीवार के साथ पेशाब करने लगा. उसी बात को लेकर उसके और मयंक बीच बहस शुरू हो गई. वहां पर मनीष की मां के द्वारा रोके जाने पर मयंक ने उसका विरोध किया. इससे बात बढ़ गई. इस पर मयंक पवार ने मनीष को एक जोरदार थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मनीष ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया और फिर सबने मिलकर मयंक और विकास पर हमला कर दिया. वहां से दोनों भागने लगे, लेकिन मयंक को लोगों ने पकड़ लिया। इस दौरान मनीष ने मयंक के पेट में ताबड़तोड़ कई बार चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.