ETV Bharat / city

दिल्ली: बांध रोड पर कूड़े के ढेर को लेकर पूर्व नगर निगम प्रत्याशी भूख हड़ताल पर बैठे

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 6:16 PM IST

दिल्ली में देवली विधानसभा क्षेत्र के संगम विहार में आम जनता गंदगी की वजह से काफी परेशान है. इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने एमसीडी और स्थानीय निगम पार्षद से शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं, रविवार को इस मामले में वार्ड-76एस से पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी सत्येंद्र तोंगर ने आप कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया और सुबह भूख हड़ताल पर भी बैठ गए.

भूख हड़ताल, hunger strike in delhi, Delhi News
दिल्ली में भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व नगर निगम प्रत्याशी

नई दिल्ली: राजधानी में साफ-सफाई को लेकर एमसीडी की ओर से विकास को लेकर तमाम बड़े-बड़े वादे किए जाते रहे हैं, लेकिन देवली विधानसभा क्षेत्र के संगम विहार में आम जनता गंदगी की वजह से काफी परेशान है और इस गंदगी की वजह से रोड पर आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने एमसीडी और स्थानीय निगम पार्षद से शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं, रविवार को इस मामले में वार्ड-76एस से पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी सत्येंद्र तोंगर ने आप कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया और सुबह भूख हड़ताल पर भी बैठ गए. उन्होंने एनसीडी पर कई गंभीर भी आरोप लगाए और कहा कि यहां पर पार्क बनाने को लेकर निगम पार्षद ने वादा किया था, लेकिन साढ़े चार साल में कोई पार्क नहीं बना. वहीं, यहां कूड़े का ढेर जरूर लगा दिया गया है.

दिल्ली में भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व नगर निगम प्रत्याशी

पढ़ें: दिल्ली: विधायक सोमनाथ भारती और RWA के सहयोग से एक पार्क में किया गया वृक्षारोपण

उन्होंने बताया कि वह पूरे दिन भूख हड़ताल पर हैं. एमसीडी में भाजपा लगातार भ्रष्टाचार कर रही है. यहां 78एस और 76एस दो ऐसे वार्ड हैं, जहां भाजपा के उम्मीदवार हैं और दोनों ही जीते हुए हैं, लेकिन यहां पर कोई विकास कार्य नहीं किया गया है. हम स्कूल ढेर से आजादी चाहते हैं, क्योंकि एमसीडी के कर्मचारी यहां पर कूड़े का ढेर लगा कर चले जाते हैं और धीरे-धीरे कूड़ा सड़क पर गिर जाता है.

पढ़ें: पश्चिमी दिल्ली में मौसम में बदलाव, झमाझम बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

इतना ही नहीं, कूड़े के ढेर से पॉलिथीन को गाय खा रही है और यहां का वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है. कई लोगों को बीमारी भी हो चुकी है और इलाके में संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसको लेकर हमने कई बार स्थानीय निगम पार्षद और एमसीडी को भी पत्र लिखा है, लेकिन यहां पर अभी कुछ दिन पहले ही मेयर मुकेश सूर्यान ने दौरा किया था और वह कह कर गए थे कि हम इसकी जल्द सफाई करवा देंगे, लेकिन यहां पर सफाई नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.