ETV Bharat / city

दिल्ली: विधायक सोमनाथ भारती और RWA के सहयोग से एक पार्क में किया गया वृक्षारोपण

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 4:02 PM IST

दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में गीतांजलि एंक्लेव के एक पार्क में विधायक सोमनाथ भारती और आरडब्ल्यूए के सहयोग  से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि आज के समय में वृक्षारोपण बेहद जरूरी है और दिल्ली सरकार की ओर से हर एक विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम चला रहा है.

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र, पार्क में वृक्षारोपण, Delhi News
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

नई दिल्ली: राजधानी के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में गीतांजलि एंक्लेव के एक पार्क में विधायक सोमनाथ भारती और आरडब्ल्यूए के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई पेड़-पौधे लगाए. बता दें कि विधायक सोमनाथ भारती ने यह कार्यक्रम अपने विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर आयोजित किया है. इसमें मालवीय नगर, खिरकी गांव और हौज रानी गांव सहित कई जगह वृक्षारोपण किया गया है.

इस दौरान विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि आज के समय में वृक्षारोपण बेहद जरूरी है और दिल्ली सरकार की ओर से हर एक विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम चला रहा है. उन्होंने बताया कि पेड़ लगाने से बहुत कुछ फायदा होता है. यह एक प्राकृतिक देन होती है, जो हमें शुद्ध हवा देती है. जहां ज्यादा पेड़ होते हैं, वहां बारिश भी ज्यादा होती है और पिछले कई साल से दिल्ली सरकार के सहयोग से लगातार वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य है और हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही इस काम को पूरा कर लेंगे.

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

पढ़ें: डीएनडी फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने प्रोफेशनल साइकिलिस्ट को मारी टक्कर

स्थानीय निवासी डॉ. मानसी आर्य ने बताया कि विधायक सोमनाथ भारती की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस बार कोहरे और सौंदर्यीकरण के लिए यहां पेड़-पौधे लगाए गए हैं. इसमें बच्चों के नाम पर पेड़ पौधे का नाम रखा गया है. जो छोटे बच्चे हैं, उनका भी सहयोग लिया गया है, जिससे वह यहां आकर अपने पौधे में पानी लगा सकें.

पढ़ें: सोमवार से खुलेंगे साप्ताहिक बाजार, दुकानदारों को नहीं मिला DDMA का आदेश

उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण इतना है कि हमें पेड़-पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाने चाहिए. स्वच्छ हवा के साथ हरियाली भी चाहिए. इसलिए यहां पर स्थानीय विधायक और आरडब्ल्यूए के सहयोग की मदद से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है और यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम मालवीय नगर में कई जगह चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.