ETV Bharat / city

घर में रहते हुए भी मास्क का इस्तेमाल करना क्यों है जरूरी, जानिए एक्सपर्ट्स की सलाह

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:14 AM IST

दिल्ली में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से हर संभव कोशिश की जा रही है. इन्हीं सब पर जानकारी दे रहे हैं ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉ. राजीव रंजन...

follow corona guidelines at home
डॉ. राजीव रंजन

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब घर के भीतर भी मास्क पहनने की आवश्यकता है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि वायरस अब हवा के जरिए भी फैल रहा है. हवा में ड्रॉपलेट्स से लोग संक्रमित हो रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते लोग घरों में हैं और एक साथ ही रह रहे हैं. कई परिवारों में आठ-दस सदस्य एक साथ रहते हैं. ऐसे में जब वह एक दूसरे से बात करते हैं, तो संक्रमण फैलने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है.

घर में रहते हुए भी मास्क का इस्तेमाल करें

डॉ. रंजन ने बताया कि परिवार के किसी एक सदस्य को कोई भी लक्षण या परेशानी होती है, तो जाहिर तौर पर घर में रह रहे बाकी सदस्यों को भी संक्रमण हो सकता है. इसलिए आवश्यकता है कि घर में भी मास्क पहना जाए. डॉ रंजन ने बताया कि रोजाना कई मामले ऐसे आ रहे हैं, जिसमें परिवार के सभी लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं, और एक साथ कई लोग संक्रमित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमित होने पर शरीर में हो रही ऑक्सीजन की कमी

ऐसे में डॉक्टर्स की यही सलाह है कि घर में रहते हुए भी मास्क पहने. लॉकडाउन के दौरान एक साथ रहना मजबूरी हो सकती है, लेकिन घर के भीतर भी सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें. वहीं जिस परिवार में सोशल डिस्टेंस नहीं हो पाता, क्योंकि अधिकतर लोग एक या दो कमरों में ही रहते हैं, तो ऐसे में मास्क पहनना जरूरी है.

ये भी पढ़ें:-क्या हवा के जरिए भी फैल रहा कोरोना? एक्सपर्ट से जानिए

हवा में बढ़ गया संक्रमण का खतरा

डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि सरकार भी लगातार यह अपील कर रही है. वहीं नीति आयोग की सदस्य डॉ. वीके पॉल ने भी कहा कि अब घर पर रहते हुए मास्क पहनना जरूरी है. क्योंकि हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं. हवा के जरिए संक्रमण फैलने से खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इसलिए लोगों को सलाह है कि वह नियमों का सख्ती से पालन करें और घर के भीतर भी मास्क पहने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.