पंजाबी बाग और राजा गार्डन के बीच बन रहा फ्लाईओवर, सिसोदिया ने किया शिलान्यास

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 3:01 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 3:32 PM IST

Etv Bharat

दिल्ली में रिंग रोड पर धौला कुआं से पंजाबी बाग के रास्ते पर पंजाबी बाग और राजा गार्डन के बीच फ्लाईओवर बनेगा. 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर का दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को शिलान्यास (foundation stone laid) किया. इस फ्लाईओवर से यातायात शुरू हो जाने के बाद हर दिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी और लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा. जानें कैसे-

नई दिल्ली : दिल्ली में रिंग रोड पर धौला कुआं से पंजाबी बाग और पंजाबी बाग से धौला कुआं के रास्ते पर पंजाबी बाग और राजा गार्डन (Punjabi Bagh and Raja Garden) के बीच लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से छह लेन के एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण की आधारशिला रखी गई. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने आधारशिला रखी. सिसोदियाो पीडब्ल्यूडी विभाग भी संभाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- सराय काले खां को जाम मुक्त बनाने के लिए बनेगा नया फ्लाईओवर, मनीष सिसोदिया ने किया शिलान्यास

एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण में खर्च होंगे 350 करोड़ रुपये : इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए बेहतर सड़कें बनवाने के साथ-साथ इन सड़कों पर जाम से मुक्ति दिलाने की भी लगातार कोशिश कर रहे हैं और उसी के तहत पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कुछ सुझाव दिए थे. इसमें एक सुझाव राजा गार्डन और पंजाबी बाग के बीच 6 लेन के एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाए जाने को लेकर भी दिया गया.

फ्लाईओवर का सिसोदिया ने किया शिलान्यास.

उन्होंने बताया कि इस एलिवेटेड फ्लाईओवर को बनाने में लगभग 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे 18 महीने में तैयार कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट पर अनुमानित राशि इतनी लगनी है, लेकिन इसमें से कई करोड़ बचाए भी जाएंगे.

लोगों के बचेंगे रुपये और प्रदूषण में भी आएगी कमी : उन्होंने एक आंकड़े के आधार पर कहा कि इस एलिवेटेड फ्लाईओवर के बनने के बाद इस सड़क से गुजरने वाले लोगों के हर साल 200 करोड़ रुपए बचेंगे. इसके अलावा प्रदूषण में कमी आएगी. साथ ही कई हजार घंटे समय भी लोगों के बच सकेंगे.

इस मौके पर मोती नगर विधानसभा के विधायक शिवचरण गोयल और मादीपुर विधायक गिरीश सोनी भी मौजूद थे. शिवचरण गोयल ने कहा कि जिस तरह से इस सड़क पर रोज ही आने-जाने वाले रास्तों पर जाम लगता है, उस जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी और इस तरह का बेहतरीन काम सिर्फ दिल्ली सरकार ही कर सकती है. वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए मनीष सिसोदिया ने पूरी तरह से इस कार्यक्रम में मीडिया से दूरी बनाए रखी और मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.

18 महीने में बनकर होगा तैयार, ऐसे होगी और बचत : इसके निर्माण के लिए 18 माह का समय रखा गया है पीडब्ल्यूडी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस सड़क पर प्रतिदिन करीब सवा लाख गाड़ियां चलती हैं. इस एलिवेटेड फ्लाईओवर के बनने के बाद पीडब्ल्यूडी की स्टडी के अनुसार कोई व्यक्ति इस सड़क पर एक तरफ से जाता है तो उसके 6 मिनट बचेंगे और अगर वह सुबह ड्यूटी पर जाता है और शाम को ड्यूटी से लौटता है तो उसके 1 दिन में कुल 12 मिनट बचेंगे. इस तरह से साल में कुल 18 लाख लीटर इंधन की बचत होगी. इतना ही नहीं एक दिन में कुल 27 हजार घंटे समय की भी बचत होगी. इसके अलावा प्रतिवर्ष डेढ़ लाख टन co2 कम होगा जिससे प्रदूषण में कमी आएगी और प्रतिवर्ष इनसभी खर्चों को मिलाकर 200 करोड़ की बचत होगी इस एलिवेटेड रोड बनने से

आप के नेताओं ने ये कहा : उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि जो काम बीजेपी नहीं कर सकती, वह काम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करते हैं. साथ ही उन्होंने आने वाले समय में एमसीडी चुनाव में एक बार आप को मौका देने की भी बात कह दी.

मनीष सिसोदिया के कहा कि निगम में अरविंद केजरीवाल को लाओ और हम दिल्ली को साफ करके दिखाएंगे. दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के जो पहाड़ बने हुए हैं, आम आदमी पार्टी कूड़े के पहाड़ को खत्म करके दिखाएगी.

विधायक शिवचरण ने कहा कि भाजपा की ओर से जो भी काम शुरू होते हैं, पहले उनकी कीमत कम बताई जाती है और समय भी कम बताया जाता है पर भाजपा का कभी भी कोई काम समय पर नही होता है और जो कीमत बताई जाती है उससे दो गुनी कर दी जाती है.

ये भी पढ़ें :-मनीष सिसोदिया ने किया पटपड़गंज गांव में मल्टी फेसिलिटी सेंटर का शिलान्यास

Last Updated :Sep 29, 2022, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.