ETV Bharat / city

मनीष सिसोदिया ने किया पटपड़गंज गांव में मल्टी फेसिलिटी सेंटर का शिलान्यास

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 11:15 PM IST

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज गांव में मल्टी फेसिलिटी सेंटर का शिलान्यास किया. इस मौके पर स्थानीय लोग और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नई दिल्ली: पटपड़गंज गांव में एक बहुत पुराना पशु चिकित्सालय है. जिसकी बिल्डिंग जर्जर हो गई है, इसी बिल्डिंग की जगह पर मल्टी फेसिलिटी सेंटर बनाया जाएगा. जिसमें पशु चिकित्सालय के अलावा मोहल्ला क्लीनिक, सीनियर सिटीजन मनोरंजन केंद्र और लाइब्रेरी खोला जाएगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस फेसिलिटी सेंटर का फायदा पटपड़गंज गांव के लोगों के साथ ही आसपास के कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा.

यह एक चार मंजिला सेमी परमानेंट भवन होगा. जिसमें प्रथम तल पर चिकित्सक का कमरा, सर्जिकल रूम, ओपीडी एवं बड़े एवं छोटे पशुओं की चिकित्सा के लिए स्थान होगा. दूसरे तल पर भी चिकित्सक के लिए एक कमरा, लैब एवं स्टाफ के लिए कमरा होगा. तीसरे तल पर अस्पताल के स्टाफ के लिए दो फ्लैट का प्रावधान है एवं चौथे तल पर एक लाइब्रेरी एवं हॉल होगा. इस भवन के पुनर्निर्माण के बाद पतपड़गंज विधानसभा क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र, लक्ष्मी नगर, पांडव नगर, त्रिलोकपुरी, कोंडली आदि की आम जनता के पालतू पशुओं को उचित चिकित्सा दिलाने में बहुत सहायता होगी. साथ ही लाइब्रेरी एवं हॉल की उपलब्धता से भी स्थानीय निवासियों का लाभ होगा.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस फैसिलिटी सेंटर का फायदा पटपड़गंज गांव के लोगों के साथ ही आसपास के कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि सरकार के पास जगह की कमी है इसलिए सरकार छोटी जगहों का भी अधिकतम उपयोग करती है. चिकित्सालय के इस भवन में मोहल्ला क्लिनिक भी बनेगा. मोहल्ला क्लिनिक से आस-पास के लोगों को छोटी-मोटी बिमारियों के लिए अस्पताल जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. साथ ही 212 तरह की बिमारियों की जांच भी मुफ्त हो सकेगी. साथ ही लाइब्रेरी के बनने से आस-पास के छात्रों को एक ऐसी जगह मिलेगी. जहां वे सुकून से बैठ कर पढ़ाई कर सकें. इस भवन के उपरी मंजिल में हॉल के बनने से आस-पास के बुजुर्ग को बैठने की एक शानदार जगह मिल जाएगी जहां वे बैठकर आपस में चर्चा परिचर्चा कर पाएंगे. इस भवन की कुल स्वीकृत राशि दो करोड़ रुपए हैं और यह भवन अगले सात माह में बन कर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढे़ं: डॉक्टरों को हिरासत में लेने पर राहुल गांधी का सरकार पर निशाना, बोले- फूल बरसाना दिखावे का PR

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.