ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस के पांच IPS अधिकारियों का तबादला

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 2:25 PM IST

दिल्ली
दिल्ली

दिल्ली पुलिस के पांच अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसको लेकर गृह मंत्रालय ने आज आदेश जारी कर दिए हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस में पांच वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया गया है. दिल्ली पुलिस में दक्षिणी जोन के कानून व्यवस्था का प्रभार संभाल रहे विशेष आयुक्त सतीश गोलचा को डीजीपी अरुणाचल प्रदेश बनाकर भेजा गया है. इसे लेकर 10 जनवरी को गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. उनके अलावा कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों के भी तबादले दिल्ली से किए गए हैं.


पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मिजोरम के डीजीपी 1988 बैच के आईपीएस एसबीके सिंह को ट्रांसफर कर दिल्ली बुलाया गया है. वहीं अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी 1991 बैच के आईपीएस आरपी उपाध्याय को की भी दिल्ली में वापसी हुई है. 1995 बैच के आईपीएस देवेश चंद्र श्रीवास्तव का तबादला दिल्ली से मिजोरम डीजीपी के रूप में किया गया है. देवेश श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच का प्रभार संभाल रहे थे.

ये भी पढ़ें- DDMA की बैठक हुई खत्म, दिल्ली में लग सकते हैं और भी प्रतिबंध

इनके अलावा पश्चिमी जिला की डीसीपी उर्विजा गोयल का चयन आईबी में जॉइंट डिप्टी डायरेक्टर के रूप में हो गया है. 2011 बैच की आईपीएस उर्विजा गोयल दिल्ली पुलिस से आईबी की पोस्टिंग के लिए जाएंगी. उनकी जगह पश्चिमी जिले की कमान जल्द ही किसी अन्य अधिकारी को सौंपी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.