ETV Bharat / city

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लूट और छिनैती करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 11:49 AM IST

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो आइसक्रीम वेंडर से मोबाइल, कैश और घड़ी लूट कर फरार हो गए थे. साथ ही जाफरपुर कलां थाना पुलिस ने भी एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो हथियार लेकर बाहर जा रहा था. आरोपी तीन महीने पहले ही जेल से बाहर आया था.

नई दिल्ली : दिल्ली के लाहौरी गेट थाना पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात के समय पहने हुए कपड़े बरामद किया गया है. उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिले में हो रही लूटपाट की वारदातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम इलाके में हर तरह की घटना पर संज्ञान ले रही है.

लाहौरी गेट थाने के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र अंटील, एसआई अशोक, हेड कॉन्स्टेबल अशोक, कॉन्स्टेबल विपिन और अमर की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी सलीम की पहचान की गई. आरोपी सलीम को गिरफ्तार करने के बाद उसके अन्य साथियों अकबर उर्फ ऊष्मा और मंजूर आलम की तलाश की. पुलिस ने अन्य दो आरोपियों की तलाश करते हुए अकबर उर्फ उस्मा को गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीसरा साथी मंजूर आलम भागने में कामयाब हो गया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल ड्रॉपआउट हैं. जल्द से जल्द पैसा कमाने के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.

लाहौरी गेट थाना पुलिस

पांडव नगर थाना का मामला

आइसक्रीम की ट्रॉली लेकर घर जा रहे वेंडर के साथ लूटपाट के मामले में पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से मोबाइल, घड़ी और कैश बरामद किया गया. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पांडव नगर निवासी आकाश और पटपड़गंज निवासी 23 वर्षीय विकास के तौर पर हुई है.

पांडव नगर थाना का मामला

डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि आइसक्रीम वेंडर आदर्श रात करीब 12:00 बजे आइसक्रीम बेचने के बाद ट्रॉली लेकर घर जा रहे थे. इसी दौरान पटपड़गंज गांव के पास दो युवकों ने वेंडर के पास से मोबाइल, कैश और घड़ी लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने आदर्श की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों बदमाशों को पटपड़गंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

जाफरपुर कलां का मामला

द्वारका जिले की जाफरपुर कलां थाना पुलिस ने लूट की नीयत से हथियार लेकर जा रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गणेश उर्फ गौरव उर्फ सुरजीत के रूप में हुई है. वह ढांसा गांव का रहने वाला है. उसके पास से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उसे भगौड़ा घोषित कर इसके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी किया जा चुका है.

जाफरपुर कलां का मामला

ये भी पढ़ें : मादीपुर पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया, चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद

डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के साथ वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूमने वाले अपराधियों की पकड़ के लिए एसीपी छावला मनोज कुमार की देखरेख में जाफरपुर कलां थाना के एसएचओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वो गरीब परिवार से आता है. बुरी संगत में पड़ने के बाद वो कुख्यात बदमाश गजेंद्र ऊर्फ टिल्लू के संपर्क में आया. उसने उसके साथ मिल कर कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी तीन महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.