ETV Bharat / city

North MCD: नए मेयर राजा इकबाल सिंह की अध्यक्षता में आज पहला हाउस

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 10:49 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 6:58 AM IST

आज नॉर्थ एमसीडी के अंतिम वित्तीय वर्ष का पहला हाउस होगा. भलस्वा लैंडफिल साइट के प्रस्ताव पेश होने पर विपक्ष के द्वारा हंगामा किया जाना तय माना जा रहा है. ऐसे में शांत स्वभाव के नए मेयर राजा इकबाल सिंह की हाउस में असली परीक्षा होने की उम्मीद है.

new mayor Raja Iqbal Singh in north mcd
नए मेयर राजा इकबाल सिंह

नई दिल्ली : आर्थिक बदहाली से जूझ रही नॉर्थ एमसीडी के अंतिम वित्तीय वर्ष का पहला हाउस आज होने जा रहा है. आज पहला हाउस नए मेयर राजा इकबाल सिंह की अध्यक्षता में होगा. राजा इकबाल सिंह शांत स्वभाव के व्यक्ति है. ऐसे में उनके लिए चुनौती होगी कि वह किस तरह से हाउस को सफलता पूर्वक चलाते हैं और सत्ता पक्ष और विपक्ष के पार्षदों को चर्चा के दौरान संभालते हैं.

नॉर्थ एमसीडी के नए मेयर राजा इकबाल सिंह के लिए पहला हाउस काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण और हंगामेदार हो सकता है. दरअसल स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में विपक्ष की भूमिका निभा रहे आप के पार्षदों की ओर से भलस्वा लैंडफिल के प्रस्ताव को लेकर विरोध किया गया था. उनका विरोध दर्ज किए बिना ही निगम में शासित भाजपा की सरकार द्वारा स्टैंडिंग कमेटी में प्रस्ताव पारित कर दिया गया था. अब आज यह प्रस्ताव हाउस में पेश होगा. ऐसे में विपक्ष के द्वारा इस पूरे प्रस्ताव को लेकर जबरदस्त हंगामा किया जाना तय माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें : AAP का बीजेपी शासित निगम पर आरोप, नए प्रस्ताव से होगा 3 गुना भ्रष्टाचार

आप नेता और नेता विपक्ष विकास गोयल पहले ही इस पूरे मामले को लेकर अपनी बात रख चुके हैं कि आज होने वाले हाउस में आम आदमी पार्टी भलस्वा लैंडफिल साइट के प्रस्ताव को लेकर न सिर्फ अपनी तरफ से विरोध जताएगी, बल्कि इस प्रस्ताव को किसी भी हालत में पास नहीं होने देगी. ऐसे में आज हाउस में हंगामा होना तय माना जा रहा है. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि शांत स्वभाव के नए मेयर राजा इकबाल सिंह किस तरह से हाउस को चलाते हैं.

ये भी पढ़ें : बिल्डरों के साथ मिलकर लीज की दुकानों को बेचने की कोशिश में जुटी नॉर्थ एमसीडी: सौरभ भारद्वाज

वहीं, कांग्रेस की ओर से भी अंतिम वित्तीय वर्ष के पहले हाउस में कई कड़े सवाल नए मेयर राजा इकबाल सिंह से पूछे जा सकते हैं, जिसमें सबसे पहला सवाल करोल बाग की म्युनिसिपल मार्केट को लेकर होगा. साथ ही निगम में फैली अनियमितताएं और भ्रष्टाचार को लेकर भी कई सवाल कांग्रेस की तरफ से पूछे जाएंगे. कांग्रेस नेता मुकेश गोयल सभी मामलों के ऊपर मेयर को घेरने की तैयारी भी कर चुके हैं.

नॉर्थ एमसीडी के अंतिम वित्तीय वर्ष के पहले हाउस में दिल्ली भाजपा से निष्कासित पार्षद ज्योति राछोया की तरफ से भी हंगामा किया जा सकता है. ऐसा सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है. दरअसल, ज्योति अपने निष्कासन को लेकर सदन में इंसाफ की मांग करेंगी ओर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लेकर भी वह आ सकती हैं.

Last Updated : Jul 29, 2021, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.