ETV Bharat / city

दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में दिया गया सूर्य को पहला अर्घ्य

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 11:10 PM IST

महापर्व छठ को लेकर उत्तर भारत में उत्साह का माहौल है. चार दिवसीय महापर्व छठ के तीसरे दिन यानी आज सूर्य देवता को पहला अर्घ्‍य दिया गया. ऐसे में पेश है छठ पूजा पर दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से ये रिपोर्ट

छठ पूजा 2021
छठ पूजा 2021

नई दिल्ली : राजधानी के अलग-अलग इलाकों में छठ पूजा का आयोजन जोर शोर से किया जा रहा है. छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती छठ घाट में पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा करते हैं. मोती नगर विधानसभा के सुदर्शन पार्क इलाके में डीडीए ग्राउंड पर बनाए गए छठ घाट में खासतौर पर इलाके के आप विधायक शिव चरण गोयल पहुंचे और उन्होंने छठी मैया का आशीर्वाद लिया. लोगों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए भी कहा.

उन्होंने उम्मीद जताई कि छठी मैया कोरोना को खत्म कर देंगी. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार पूर्वांचलियों का बहुत ध्यान रखती है, तभी तो सरकार आने से पहले घाटों की संख्या 100 से कम थी जो अब 800 से अधिक हो चुकी है. कोरोना काल नही आता तो ये दो हजार होता ,लेकिन लोगों को अभी भी सावधान रहने की जरूरत है.

सरिता विहार में मनाया गया छठ

दिल्ली के सरिता विहार इलाके में जगह-जगह कृत्रिम घाट बनाया गया है. सरिता विहार दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना के पास है, लेकिन यमुना में छठ करने की अनुमति नहीं मिली है, जिसके बाद लोग कृत्रिम घाट बनाकर दिल्ली में छठ पूजा कर रहे हैं स्थानीय बीजेपी नेता ब्रह्मा सिंह ने बताया कि नगर निगम के द्वारा सरिता विहार और आसपास के इलाकों में कई छठ घाट बनाए गए हैं, जहां पर सभी तैयारियां की गई वही सरिता विहार इलाके में बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष कौशल मिश्रा पहुंचे.

आस्था का महापर्व छठ

उन्होंने बताया कि यमुना में केजरीवाल सरकार छठ करने की अनुमति नहीं दे रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यमुना किनारे छठ नहीं करने देने के पीछे राजनीति है.

इसे भी पढ़ें: अरबों बहाने के बाद भी यमुना की दुर्गति का कौन जिम्मेदार, 'टेम्स' बनाने के लिए नीयत चाहिए सरकार

श्रद्धालुओं में दिखी आस्था

दिल्ली में छठ महापर्व मना रहे श्रद्धालुओं के बीच नेताओं के पहुंचने का दौर जारी है. छठ घाटों पर बढ़ती भीड़ को काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के मार्शल भी मौजूद है. संस्था के पदाधिकारी भी श्रद्धालुओं का सहयोग कर रहे है, ताकि किसी को असुविधा न हो सरकार की ओर से महापर्व के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति भी नही है, जिससे लोगो को रात को रुकने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

लोगों में दिखा उत्साह

दक्षिणी दिल्ली में लोक आस्था का दिखा भव्य नजारा

दक्षिणी दिल्ली में लोकआस्था का महापर्व छठ बड़े स्तर पर धूमधाम से मनाया जाता है. छतरपुर आया नगर में पूर्वांचल छठ पूजा संगम समिति की ओर से घाट बनाया गया है. पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक ने बताया कि आज उन्हें काफी अच्छा लग रहा है क्योंकि पिछले साल पूर्णा के चलते छठ पूजा नहीं हो पाई थी आज यहां पर हजारों की संख्या में पूर्वांचल के लोगों छठ मैया की पूजा करने के लिए कौन से उन्हें अच्छा लग रहा है काफी खुशी है और दिल्ली सरकार और प्रशासन की तरफ से सभी तैयारी है.

भगवान भास्कर को दी गई पहली अर्घ्य

बकायदा चेकिंग की जा रही है मास्क सैनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा है और उन्हें आज अच्छा लग रहा है कि हजारों की संख्या में आस्था के महापर्व छठ पर पूर्वांचली भाई बहन छठ मईया की पूजा करने आ रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.