ETV Bharat / city

बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर फायरिंग , दोनों बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : May 6, 2022, 10:37 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फायरिंग कर भाग रहे दो बदमाशों को दबोच लिया है. दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाश ने फायरिंग भी की थी. गनीमत रही कि बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से पुलिसकर्मी की जान बच गई. आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और चोरी की बाइक बरामद हुई है.


डीसीपी आर सत्यम सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विवेक विहार के कस्तूरबा नगर निवासी रवि और अंसार के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि सीवापुरी थाना क्षेत्र में बढ़ते स्नैचिंग के मामले को देखते हुए सीमापुरी थाना के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने कई घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि अपाचे बाइक सवार बदमाश ने एक के बाद एक कई स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहें है.

दिल्ली पुलिस
अपाचे बाइक सवार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज किया गया तो सीमापुरी इलाके के 70 फुटा रोड के एक पार्किंग में अपाचे बाइक पार्क मिली. पुलिस ने पार्किंग के आसपास ट्रैप लगाया सुबह तकरीबन 5:30 बजे दो युवक स्कूटी से बाइक के पास पहुंचे और स्कूटी पार्क कर बाइक ले जाने लगा पुलिसकर्मियों ने तुरंत बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो रवि नाम के बदमाश ने पुलिसकर्मी पर गोली चला दी. गोली एक पुलिसकर्मी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. रवि के खिलाफ चोरी, लूट, स्नैचिंग आर्म्स एक्ट सहित 51 अपराधिक मामले दर्ज हैं. अंसार पहली बार गिरफ्तार हुआ है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि रवि अंसार के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था.

इसे भी पढे़ं: सुब्रतो पार्क पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.