ETV Bharat / city

सुब्रतो पार्क इलाके में कार सवार पर फायरिंग, साउथ-ईस्ट में दो बदमाश धरे गए

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 12:40 PM IST

राजधानी दिल्ली में क्राइम रोकने के लिए पुलिस लगातार जुटी हुई है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिले के एएटीएस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं. वहीं दिल्ली कैंट के सुब्रतो पार्क इलाके में कार सवार पर फायरिंग और गाजियाबाद में दिन दहाड़े मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.

गाजियाबाद में दबंगों ने युवक को पीटा
गाजियाबाद में दबंगों ने युवक को पीटा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दक्षिण पूर्वी जिले के एएटीएस की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सिद्धार्थ टोकस उर्फ भोली और सुनील कुमार के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से एक चोरी की मोटरसाइकिल एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इंस्पेक्टर अजय कटेवा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर सराय काले खां इलाके से दोनों आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि इनके पास अपने जीवन यापन के लिए कोई काम नहीं था. साथ ही ये दोनों नशे के भी आदी हैं जो अपने नशे की जरूरत और जल्द पैसा कमाने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखे थे. इनमें से एक आरोपी सिद्धार्थ उर्फ भोली पर पहले से ही नौ मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी सुनील पर कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया है.

दिल्ली कैंट के सुब्रतो पार्क इलाके में कार सवार पर फायरिंग का मामला सामने आया है. जिसमें गाड़ी के पीछे बैठे युवक के सिर में गोली लगी है और उसे गंभीर हालत में नोएडा के यथार्थ स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान संदीप भाटी के रूप में हुई है.


पुलिस के अनुसार 25 अगस्त की सुबह 5 बजे के आसपास सुब्रतो पार्क पुलिस चौकी को फायरिंग की कॉल मिली. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके दोस्त के ऊपर फायरिंग हुई है और उसे घायल अवस्था मे नोएडा के जेपी हॉस्पिटल ले जा रहे हैं. मामले की जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां चश्मदीद अंशु भाटी ने बताया कि घायल युवक को नोएडा के हॉस्पिटल में भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: रणदीप भाटी गैंग के सदस्यों की सवा 2 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क


जब पुलिस टीम नोएडा पहुंची तो चश्मदीद और घायल के दोस्तों ने बताया कि वो लोग खोली बाबा मंदिर से संदीप की गाड़ी में लौट रहे थे. एयरपोर्ट के पास ब्लू कलर की स्विफ्ट कार द्वारा पीछा किया जाने लगा. जब लो आरटीआर मार्ग के वेस्टर्न एयर कमांड गेट के पास पहुंचे तो गाड़ी के ड्राइवर ने फायरिंग की जो संदीप के सिर में लग गई. उसके बाद वो गाड़ी में टक्कर मारकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बुलेट की कार्ट्रिज बरामद करते हुए FSL टीम से गाड़ी की जांच कराई. पुलिस ने हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गाजियाबाद में दबंगों ने युवक को पीटा

ये भी पढ़ें- "बंदर" ने फायरिंग कर मांगी 20 हजार रुपये की रंगदारी, डाबड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद में भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं. यहां थाना कोतवाली इलाके के न्यू पंचवटी कॉलोनी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. दोनों पक्षों में खूब लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी भी हुई है. घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- रेस्तरां में मर्डर: सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हत्यारोपी, जल्द होगा पर्दाफाश

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक की पिटाई की जा रही है. इस बीच भीड़ उग्र हो जाती है और इधर-उधर सामान फेंकते हुए लोग नजर आने लगते हैं. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है. ये पूरा विवाद प्लाट का बताया जा रहा है.

पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.