ETV Bharat / city

नोएडा में 81 गांव के किसानों ने सांसद महेश शर्मा के घर का किया घेराव

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 8:27 PM IST

डॉक्टर महेश शर्मा को सौपा ज्ञापन
डॉक्टर महेश शर्मा को सौपा ज्ञापन

नोएडा के 81 गांव के किसान बीते लगभग दो महीने से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्राधिकरण द्वारा मांग न मांनने पर किसान अलग-अलग तरीकों से अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवा रहे हैं. मंगलवार को किसानों ने स्थानीय सांसद डॉ. महेश के आवास के बाहर प्रदर्शन किया.

नई दिल्ली/नोएडा: मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में किसान बीजेपी सांसद महेश शर्मा के आवास पहुंचे. किसानों ने उनके घर का घेराव किया. सभी किसान नोएडा प्राधिकरण द्वारा मांगों को ना मानने को लेकर नाराज हैं.

किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर लगातार पिछले दो महीने से प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आज हमने सांसद महेश शर्मा के आवास का घेराव किया. सांसद डॉ. महेश शर्मा ने हमसे बात कर आठ नवंबर तक का समय मांगा है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि आठ नवंबर तक किसानों के सभी समस्याओं के समाधान कराने की कोशिश करेंगे. सांसद से आश्वासन मिलने के बाद किसान वापस सेक्टर पां स्थित हरौला बरात घर लौट गए.

डॉक्टर महेश शर्मा को सौंपा ज्ञापन

इसे भी पढ़ें: किसानों की दवाई का BJP पर हो रहा असर, 2022 तक स्वास्थ्य लाभ की डेडलाइन: टिकैत

ये है किसानों की मांग

किसानों की मांग है कि सभी किसानों को 5% और 10% प्रतिशत वाले प्लाट और 64% मुआवजा दिया जाए. नक्शा नीति गांवो में न लागू किया जाए. आबादी जो जहां है, जैसी है वहीं छोड़ा जाए. ग्रामीण इलाकों में दोबारा कॉमर्शियल एक्टिविटी शुरू किया जाए. किसानों का कहना है कि जब तक किसानों की मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक किसान प्रदर्शन करते रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.