ETV Bharat / city

दिल्ली के किसानाें के साथ प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं ने बताई धरना देना की वजह

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 8:00 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर (Farmers' dharna at Delhi Chief Minister's residence) भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी और दिल्ली भाजपा नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ धरना प्रदर्शन करने पहुंचे. उनका कहना था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जगाने के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. यह धरना तब तक चलेगा, जब तक कि मुख्यमंत्री नींद से जाग कर किसानों से नहीं मिलेंगे और उन्हें किसानी का दर्जा नहीं देंगे.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी और दिल्ली भाजपा नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ धरना प्रदर्शन करने (Farmers' dharna at Delhi Chief Minister's residence) पहुंचे. किसानों ने आराेप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. दिल्ली देहात के इलाके में फसल काे काफी नुकसान हुआ है. किसानाें ने कई बार मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा, इसके बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री किसानों की अनदेखी कर रहे हैं. जिससे नाराज किसान बुधवार काे मुख्यमंत्री आवास पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे.

दिल्ली के अलग-अलग गांवों के किसान, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनोद सहरावत और नेता दिल्ली विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी (Delhi Leader of Opposition Ramvir Singh Bidhuri) के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास पर अपनी मांगों को लेकर पहुंचे. किसानों ने मांग कि दिल्ली में उन्हें किसानी का दर्जा दिया जाए. उनकी सैकड़ों हेक्टेयर फसल खराब हो रही है, उसके लिए किसान लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिलना चाहिए.

किसानाें का प्रदर्शन.

दिल्ली की सीमा के चारों ओर के इलाकों में बड़े स्तर पर खेती होती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) दिल्ली के उन किसानों को किसान ही नहीं मानते, जिसकी वजह से नाराज किसान आज मुख्यमंत्री आवास पर इकट्ठा होकर पहुंचे. किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री को गांवों में खेती का सर्किल रेट बढ़ाना होगा, ताकि किसानों को फायदा हो.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा का प्रदर्शन


वहीं, दूसरे किसानों ने कहा कि दिल्ली के बहुत बड़े इलाकों में खेती हो रही है. किसानों को ट्रैक्टर के लिए लोन लेना पड़ता है लेकिन दिल्ली में ट्रैक्टर को भी कॉमर्शियल वाहन माना जाता है. जिसकी वजह से दिल्ली के किसान परेशान हैं और उन्हें खेती करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.