ETV Bharat / city

इस बार भी वर्चुअल होगी अयोध्या की रामलीला, दिल्ली के कलाकार निभाएंगे अहम किरदार

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 12:46 PM IST

राम जन्मभूमि अयोध्या में 'अयोध्या की रामलीला' होने जा रही है, जिसमें दिल्ली की स्वीटी गुप्ता सीता का किरदार निभा रही हैं. स्वीटी गुप्ता ने अपने किरदार को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की, देखिए.

Exclusive talk with Sweety Gupta
दिल्ली की स्वीटी गुप्ता से खास बातचीत

नई दिल्ली: राम जन्मभूमि अयोध्या में दूसरी बार 'अयोध्या की रामलीला' होने जा रही है, जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. अयोध्या की रामलीला में दिल्ली से भी कई कलाकार भाग ले रहे हैं. दिल्ली की रहने वाली स्वीटी गुप्ता भी इस बार अयोध्या की रामलीला में सीता का किरदार निभा रही हैं. स्वीटी गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अपने किरदार को लेकर कई अहम बातें साझा की.

स्वीटी गुप्ता ने बताया कि वह पिछले 13 सालों से रामलीला से जुड़ी हुई हैं और दिल्ली की कई अलग-अलग रामलीलाओं में किरदार निभाती आई हैं. हालांकि अयोध्या की रामलीला में वह पहली बार सीता माता का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के लाल किला में होने वाली नव श्री धार्मिक रामलीला, पंजाबी बाग, दिल्ली कैंट आदि इलाकों में होने वाली रामलीलाओं में भी वह भाग ले चुकी हैं और पिछले वर्ष भी अयोध्या की रामलीला में भाग ले चुकी हैं, लेकिन इस बार अयोध्या की रामलीला में माता सीता का किरदार निभा रही हैं, जिसे लेकर वो बहुत उत्साहित हैं.

दिल्ली की स्वीटी गुप्ता से खास बातचीत


स्वीटी गुप्ता ने बताया कि इससे पहले रामलीला जोकि लाइव दर्शकों के सामने होती थी, लेकिन पिछले वर्ष से उन्हें वर्चुअल रामलीला करने से एक नया अनुभव मिला है और वर्चुअल राम लीला के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोग रामलीला से जुड़े हैं. पिछले वर्ष अयोध्या की रामलीला को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और चैनलों पर दिखाया गया था, जिसे 16 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था.

बहुत अच्छा रिस्पांस लोगों की तरफ से मिला था और इस साल भी हम उम्मीद कर रहे हैं कि लोग बढ़ चढ़कर रामलीला देखेंगे. इस बार भी अयोध्या की रामलीला वर्चुअल होगी और इसे डीडी नेशनल और डीडी भारती पर रात 7:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रसारित किया जाएगा. अयोध्या की रामलीला का आयोजन 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक अयोध्या में लक्ष्मण किला सरयू तट के किनारे होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.