ETV Bharat / city

CBSE 10th रिजल्ट: परीक्षा नियंत्रक बोले, जल्द जारी होगा बचे छात्रों का परिणाम

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 5:58 PM IST

CBSE दसवीं की परीक्षा में भी 12वीं की तरह लड़कियों ने ही बाजी मारी है, हालांकि कुछ छात्रों का अभी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. परीक्षा परिणाम को लेकर ईटीवी भारत ने सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज से बातचीत की, सुनिए उन्होंने क्या कहा.

dr sanyam bhardwaj
डॉ. संयम भारद्वाज

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. वहीं दसवीं के परीक्षा परिणाम में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 99.24 फ़ीसदी रहा है जबकि लड़कों का 98.89 फ़ीसदी है. वहीं अभी 16,639 बच्चों का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जा सका है.


वहीं सीबीएसई 10वीं परीक्षा परिणाम को लेकर ईटीवी भारत ने सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने परीक्षा में सफल हुए सभी छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 10वीं, 12वीं या कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा हो लड़कियां हर परीक्षा में बाजी मार रही है. लड़कियां जो भी काम करती है ध्यान और मन लगाकर करती हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लड़कियां पढ़ाई के साथ - साथ खेल और हर काम में आगे आ रही हैं. यह राष्ट्र और पूरे विश्व के लिए शुभ संकेत है.

डॉ. संयम भारद्वाज से खास बातचीत
वहीं सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 की वजह से इस वर्ष समय पर छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित करना काफी चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम किस प्रकार से तैयार किया जाए कि पारदर्शी और सही रहे इस बात का खास ध्यान रखा गया. इसी को ध्यान में रखते हुए ही काफी शोध करने के बाद यह फैसला किया गया कि इस वर्ष नौवीं और दसवीं की पूर्व परीक्षा के आधार पर ही छात्रों का परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बोर्ड के द्वारा जो भी मूल्यांकन नीति तैयार की गई है उसे अन्य बोर्ड ने भी स्वीकारा है.

बता दें कि पूर्व की परीक्षा के आधार पर किए गए मूल्यांकन में अभी 16,639 छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जा सका है. इस संबंध में सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि जो परीक्षा परिणाम अभी घोषित नहीं किए जा सके वहां पर स्कूल की ओर से कुछ दिक्कत आ रही है. जल्द ही उन छात्रों के भी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. साथ ही कहा कि इसी तरह ही 12वीं क्लास के कुछ छात्रों के परीक्षा परिणाम भी अभी जारी नहीं किए गए हैं उनके परीक्षा परिणाम भी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: CBSE Board Result 2021: 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित

बता दें कि पूर्व परीक्षा के आधार पर घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में 17636 छात्रों कंपार्टमेंट रही है. वहीं इसको लेकर सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि जल्द ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों के कंपार्टमेंट रही है ऐसे छात्र परीक्षा देकर अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं.

वहीं सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि जो छात्र इस परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है. ऐसे छात्र बोर्ड के द्वारा जब परीक्षा आयोजित की जाएगी परीक्षा देकर परीक्षा परिणाम सुधार सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.