सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर ही सभी कोर्ट में हो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-बार काउंसिल

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 10:08 PM IST

Ajayinder Singh, Secretary, Delhi Bar Council

रोहिणी कोर्ट रूम के अंदर हुए शूटआउट के बाद दिल्ली की तमाम अदालतों में वकील डरे हुए हैं, जिसको लेकर दिल्ली बार काउंसिल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. इन्हीं में से एक दिल्ली बार काउंसिल के सचिव अजयिन्दर सांगवान से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

नई दिल्ली : राजधानी के रोहिणी कोर्ट रूम के अंदर हुए शूटआउट के बाद दिल्ली की तमाम अदालतों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं अदालतों में वकीलों की सुरक्षा की चिंता को लेकर दिल्ली बार काउंसिल ने भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. इसको लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली बार काउंसिल के सचिव अजयिन्दर सांगवान से खास बातचीत की, जो कि इस मुलाकात में शामिल हुए.

दिल्ली बार काउंसिल के सचिव अजयिन्दर सांगवान से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की
अजयिन्दर सांगवान ने बताया कि शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट में हुए इस हमले के बाद दिल्ली बार काउंसिल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की, और उनसे मिलने का समय मांगा गया जिसके बाद उन्होंने हमें शुक्रवार को मुलाकात के लिए बुलाया. और दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलने के लिए पहुंचे, और दिल्ली के अलग-अलग न्यायालयों में वकीलों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की.दिल्ली बार काउंसिल के सचिव ने कहा कि दिल्ली में सभी वकीलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली बार काउंसिल की है यह हमारी ड्यूटी है कि हर एक कोर्ट में वकीलों को पूरी सुरक्षा दी जाए लेकिन रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े हुए गोलीकांड के बाद वकीलों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है जिसको लेकर हमने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. अजयिन्दर सांगवान ने बताया कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से हमें पूरा आश्वासन दिया गया है. और कहा गया है कि दिल्ली के सभी जिला न्यायालयों में सुप्रीम कोर्ट के तर्ज पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे. इसके साथ ही इस दौरान यह भी चर्चा की गई, जो बड़े अपराधी हैं उनकी पेशी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करवाई जाए, जिससे कि इस प्रकार की अप्रिय घटनाओं की कोई गुंजाइश न रहे.
दिल्ली बार काउंसिल के सचिव ने बताया कि किसी भी अपराधी को ट्रायल कोर्ट में पेशी के लिए तभी लाया जाता है, जब मामले में चार्जशीट दाखिल होती है, या जो अपराध हैं वह तय किए जाते हैं, या फिर फाइनल डिसीजन होता है. इन तीन मामलों में कानून के मुताबिक ट्रायल कोर्ट में अपराधी को पेश किया जाता है. लेकिन पिछले दिनो कोरोना के चलते अधिकतर मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही कोर्ट में अपराधी की पेशी हो रही है, ऐसे में इसी बात को लेकर दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच यह चर्चा हुई है कि जब बहुत ज्यादा जरूरी होगा, तभी अपराधी को कोर्ट में पेश किया जाएगा, अन्यथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही उसकी पेशी होगी.
रोहिणी कोर्ट के रूम में हमलावर वकील की ड्रेस में गए थे जिसके कारण उन्हें कोई पहचान नहीं सका और ना ही किसी को उन पर शक हुआ, जिसको लेकर दिल्ली बार काउंसिल के सचिव ने कहा कि यह विषय जांच का है, क्योंकि आखिरकार कैसे दो हमलावर वकील की ड्रेस में हथियारों के साथ कोर्ट रूम में प्रवेश करते हैं, और उन हमलावरों की कोई भी चेकिंग नहीं होती है इसको लेकर भी दिल्ली बार काउंसिल ने कानूनी जांच की मांग की है.

दिल्ली बार काउंसिल के सचिव ने बताया कि दिल्ली में सबसे ज्यादा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुप्रीम कोर्ट में है जहां पर किसी भी वकील या किसी अन्य व्यक्ति के प्रवेश करने पर उसकी गाड़ी से लेकर दो से तीन लेयर सुरक्षा के इंतजामों से उसे गुजरना पड़ता है, चाहे वीआईपी हो या फिर आम आदमी हर किसी के लिए सामान्य सुरक्षा के इंतजाम होते हैं, लेकिन इस तरीके के सुरक्षा के इंतजाम दिल्ली के अन्य अदालतों में नहीं है जिसको लेकर दिल्ली बार काउंसिल ने मांग की है, कि सुप्रीम कोर्ट की ही तरह अन्य सभी कोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.