ETV Bharat / city

Rohini Court shootout: दिल्ली HC में याचिका दायर, निचली अदालतों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की मांग

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 12:25 PM IST

रोहणी कोर्ट फायरिंग
रोहणी कोर्ट फायरिंग

दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर रोहिणी कोर्ट में 24 सितंबर को हुई फायरिंग के बाद दिल्ली की निचली अदालतों में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है.

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर रोहिणी कोर्ट में 24 सितंबर को हुई फायरिंग के बाद दिल्ली की निचली अदालतों में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है. याचिका वकील दीपा जोसेफ ने दायर की है.


याचिकाकर्ता की ओर से वकील रोबिन राजू और ब्लेसान मैथ्यु ने कहा है कि रोहिणी कोर्ट में हुई फायरिंग पर चिंता जताई गई है. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली की निचली अदालतों में प्रैक्टिस करनेवाले वकील असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. घटना के दौरान एक महिला वकील की घायल हो गई थी. कोर्ट के अंदर शूटआउट ने जजों, वकीलों और पक्षकारों की सुरक्षा पर सवालिय़ा निशान खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें-रोहिणी कोर्ट में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, नोएडा के सूरजपुर कोर्ट में भी कड़े इंतजाम

याचिका में कहा गया है कि दिल्ली की अदालतों में इससे पहले भी गोली चलने की घटनाएं घटी हैं. पिछले दिनों द्वारका कोर्ट में गोली चली थी. 2019 में साकेत कोर्ट के अंदर गोली चली थी और 2017 में रोहिणी कोर्ट में गोली मारकर एक विचाराधीन कैदी की कोर्ट परिसर में हत्या कर दी गई थी. 2015 में कड़कड़डूमा कोर्ट में चार हथियारबंद अपराधियों की गोलीबारी में एक हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-रोहिणी कोर्ट में फायरिंग का मामला अब हाई कोर्ट में पहुंचा, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करने की मांग

याचिका में कहा गया है कि रोहिणी कोर्ट में वकील के ड्रेस में जिस तरह अपराधी घुसे उससे साफ है कि अपराधियों को पता था कि वकीलों के ड्रेस में कोर्ट में आसानी से प्रवेश मिल सकता है. ऐसे में दिल्ली पुलिस को दिशा-निर्देश देने की जरूरत है कि वो कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को ये निर्देश दें कि हर वकील को उनका आईकार्ड देखकर ही प्रवेश करने की इजाजत दी जाए. इस दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया जाए.



याचिका में सुझाव दिया गया है कि दिल्ली बार काउंसिल सभी बार एसोसिएशन को एक एडवाइजरी जारी करे कि सभी वकील कोर्ट परिसर में प्रवेश करते समय पुलिस के साथ सहयोग करें. बता दें कि 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट रूम में फायरिंग हुई, जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौके पर मौत हो गई थी. रोहिणी कोर्ट के कोर्ट नंबर-207 में एडिशनल सेशंस जज गगनदीप सिंह की कोर्ट में ये घटना घटी. वकील की वर्दी में आये दो लोगों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में दोनों हमलवार भी मारे गए.

Last Updated :Sep 25, 2021, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.