ETV Bharat / city

#etv dharma: नकारात्मक शक्तियों से बचना है, तो घर में जरूर रखें एरोवाना मछली

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 11:19 AM IST

घर पर मछलियां रखना किसको पसंद नहीं है. इनकी खुबसूरती सहज ही आकर्षित करती है. इनको घर पर एक्वेरियम में रखने से जहां एक तरफ घर की सुंदरता बढ़ती है, वहीं, दूसरी तरफ इन्हें शुभ भी माना जाता है. आज इसी तरह की एक खास मछली के बारे में बात करेंगे.

एरोवाना मछली
एरोवाना मछली

नई दिल्लीः वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में फिश एक्वेरियम रखना शुभता का सूचक माना जाता है. वैसे तो लोग एक्वेरियम में रंग-बिरंगी मछलियां ख़ास तौर पर गोल्ड फिश रखते हैं. फिश एक्वेरियम में कौन सी मछली रखनी चाहिए. ऐसी कौन सी मछली है, जो जीवन में सकारात्मक प्रभाव लेकर आती है और आपकी सभी नकारात्मक ऊर्जा को स्वयं ग्रहण कर लेती है. आइये जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कौन सी मछली रखनी चाहिए, जिससे घर की निगेटिव एनर्जी दूर हो सके.

घर में यदि फिश एक्वेरियम रखा हुआ है, तो उसमें नौ मछलियां होनी चाहिए. इनमें से एक काली मछली और अन्य आठ गोल्ड फिश. जिस प्रकार गोल्ड फिश शुभता का प्रतीक है. ठीक उसी प्रकार वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में एरोवाना मछली को भी रखना शुभ माना जाता है. एरोवाना मछली सुख-समृद्धि, धन और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक मानी जाती है. एरोवाना मछली को घर में रखने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

एरोवाना मछली

अक्सर कई लोग घर में एक्वेरियम नहीं रखना चाहते हैं. ऐसे में एरोवना फिश स्टेच्यू भी स्थापित की जा सकती है. एरोवना फिश स्टेच्यू को घर की उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखना लाभदायक होता है. यह भी घर में सुख सम्पदा लाती है. एरोवना फिश के मुंह में सिक्के वाली स्टेच्यू बहुत शुभ परिणाम देती है.

ये भी पढ़ें-#etv Dharma: शरद पूर्णिमा पर खीर खाने से बढ़ेगी रोग-प्रतिरोधक क्षमता

ये भी पढ़ें-#etv dharma: करवा चौथ का व्रत सुहागिनों को रखेगा सौभाग्यवती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.