ETV Bharat / city

सरोजनी नगर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये प्रवर्तन विभाग की कार्रवाई

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 10:59 PM IST

दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) के आदेश के अनुसरण में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) की प्रवर्तन विभाग की टीमें दिल्ली पुलिस के साथ सरोजिनी नगर मार्केट में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मार्केट में अधिक भीड़भाड़ न हो.

सरोजिनी नगर मार्केट में अनियंत्रित भीड़ का वीडियो वायरल
सरोजिनी नगर मार्केट में अनियंत्रित भीड़ का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अपने क्षेत्र के सभी बाजारों में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. एक दिन पहले तक कपड़ों के सबसे मशहूर बाजार में शामिल सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market delhi) में अनियंत्रित भीड़ का वीडियो वायरल होने के बाद परिषद अलर्ट मोड में है. हाईकोर्ट ने भी यह आदेश जारी किया है कि बाजारों में ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो इस बात का ध्यान नगर निकाय रखे.

नई दिल्ली जिला प्रशासन ने सप्ताहांत पर दुकानें और तहबाजारी को ऑड व ईवन क्रम में खोलने के आदेश दिए हैं. इस पर पूरी तरह अमल किया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को सरोजिनी नगर मार्केट में एनडीएमसी ने एक अभियान चलाया. दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसरण में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ( NDMC ) की प्रवर्तन विभाग की टीमें दिल्ली पुलिस की टीम के साथ सरोजनी नगर मार्केट में एक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मार्केट में अधिक भीड़भाड़ न हो.

सरोजिनी नगर मार्केट में अनियंत्रित भीड़ का वीडियो वायरल

इसे भी पढ़ें: क्रिसमस पर लोटस टेंपल में लोगों की भीड़, कोरोना दिशा-निर्देशों का उल्लंघन

पालिका परिषद की प्रवर्तन विभाग की टीमें और दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए दिन भर मौजूद थी कि बाजार में कोविड रोकथाम के अनुरूप उचित व्यवहार का पालन किया जाए. उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पालिका परिषद व दिल्ली पुलिस भविष्य में बाजार में स्थिति को नियंत्रण में रखने की व्यवस्था पर काम कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.