ETV Bharat / city

क्रिसमस पर लोटस टेंपल में लोगों की भीड़, कोरोना दिशा-निर्देशों का उल्लंघन

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 9:35 PM IST

कोरोना के नए वेरिएंट ने सब की जान सांसत में डाल दी है. बावजूद इसके लोग रिस्क लेकर राजधानी की सड़कों पर निकल रहे हैं. क्रिसमस के खास मौके पर दिल्ली में जिस तरीके की भीड़ देखने को मिल रही है, वह बेहद ही चिंतनीय है.

कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की निर्देश जारी किए गए हैं
कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की निर्देश जारी किए गए हैं

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के मौके पर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मद्देनजर नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. किसी प्रकार के जश्न की अनुमति नहीं दी गई है. कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन क्रिसमस के मौके पर दिल्ली के लोटस टेंपल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. यहां पर कोरोना दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता हुआ नजर आया.

लोटस टेंपल में क्रिसमस के दिन लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. यहां पर लंबी लाइनों में लगकर बड़ी संख्या में लोग लोटस टेंपल घूमने पहुंचे. वहीं, यहां पर कोरोना वायरस के दिशा निर्देशों का उल्लंघन होता हुआ नजर आया. यहां खड़े होने के लिए बनाए गए सर्कल का भी पालन नहीं किया जा रहा है, जबकि दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा बढ़ा है और उसको देखते हुए दिल्ली में सतर्कता जरूरी है. इस तरीके की लापरवाही दिल्ली में कोरोना के खतरे को और बढ़ा सकती है.

कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की निर्देश जारी किए गए हैं

इसे भी पढ़ें: क्रिसमस पर गरीब बच्चों का सेंटा क्लॉज बना 'सेहरो इंडिया' एनजीओ

दिल्ली का लोटस टेंपल बहाई उपासना का केंद्र है. यहां पर्यटक आते हैं, घूमते हैं और प्रार्थना करते हैं. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मद्देनजर दिल्ली में हर जगह सतर्कता बरतने और कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.