अशोक विहार इलाके में वाहन चोर और पुलिस के बीच मुठभेड़

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 6:05 PM IST

वाहन चोर और पुलिस के बीच मुठभेड़

अशोक विहार इलाके के फेज -3 के जनता फ्लैट की मुख्य सड़क पर एक ब्रेज़ा कार दो दिन से पार्क की हुई थी. बताया जा रहा है कि यह सिल्वर कलर की ब्रेज़ा कार करोल बाग से चोरी कर लगाई गई थी. पुलिस उसी गाड़ी की गहन जांच कर रही थी. पुलिस ने सड़क की बैरीकेटिंग कर दोनों तरफ से रोक दिया था. जैसे ही चोर इस गाड़ी को उठाने आए, पुलिस ने उन्हें घेर लिया. अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाब में पुलिस ने भी इन पर फायरिंग की. इसमें एक बदमाश घायल हुआ है.

नई दिल्ली: नार्थ वेस्ट जिले के भारत नगर थाना क्षेत्र में रविवार तड़के पुलिस और वाहन चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई. आमने-सामने हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है. बदमाश यहां पहले से चोरी हुई एक गाड़ी को उठाने आए थे. अशोक विहार इलाके के फेज -3 के जनता फ्लैट की मुख्य सड़क पर ब्रेज़ा कार दो दिन से पार्क की हुई थी. बताया जा रहा है कि यह सिल्वर कलर की ब्रेज़ा कार करोल बाग से चोरी कर यहां लगाई गई थी.

पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने ट्रैप लगाकर इस गाड़ी की निगरानी शुरू कर दी. पुलिस उसी गाड़ी की गहन जांच कर रही थी. पुलिस ने सड़क की बैरीकेटिंग कर दोनों तरफ से रोक दिया था. जैसे ही चोर इस गाड़ी को उठाने आए, पुलिस ने उन्हें घेर लिया. अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाब में पुलिस ने भी इन पर फायरिंग की. इसमें एक बदमाश घायल हुआ है, जबकि एक भागने में कामयाब हो गया.

ये भी पढ़ें : नोएडा: मुठभेड़ में गिरफ्तार गौ तस्कर, 1500 किलोग्राम गोमांस बरामद

घायल बदमाश नोएडा निवासी राजू बताया जा रहा है. गोली उसके चेहरे पर लगी है. घायल हालत में उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है. भारत नगर थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ पुलिस की एक बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है. लेकिन चोरों का इस तरह हथियारों से लैस होना और इस ब्रेज़ा कार का यहां इतने दिनों खड़े रहना कई सवाल खड़े कर रहा है. बहरहाल पुलिस इस पर अभी कुछ भी कहने से बच रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.