ETV Bharat / city

दिल्ली और गाजियाबाद में अलग-अलग मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 4:07 PM IST

दिल्ली-NCR में लगातार क्राइम रेट बढ़ता जा रहा है. साउथ दिल्ली से अलग-अलग मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है तो वहीं गाजियाबाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी से पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया है.

Delhi crime
Delhi crime

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस और गाजियाबाद पुलिस अपराधों का लगातार खुलासा कर रही है और अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. साउथ दिल्ली में दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने एक रिसीवर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है, तो वहीं गाजियाबाद पुलिस ने दो दुकानों का शटर तोड़कर एक करोड़ का मोबाइल चोरी करने वाले चार चोरों को गिरफ्तार किया है.

साउथ वेस्ट दिल्ली की ATS स्टॉफ की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए लूट स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक रिसीवर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी के दो लैपटॉप, दो मोबाइल, चार 4 पानी की मोटर, दो एलपीजी सिलेंडर और दो बैटरी बरामद किया है.

रिसीवर सहित तीन चोर को गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: चार पुलिसकर्मियों समेत छह के खिलाफ दर्ज मुकदमे में आया नया मोड़

वहीं इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण, भंवर सिंह, विक्की मंडल और युवराज के रूप में की गई है. तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी अभिनंदन ने इंस्पेक्टर राजेश मलिक के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें SI रविंद्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल हरिओम, कॉन्स्टेबल नरेंद्र आकाश और रविंद्र को शामिल किया गया. टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग इलाके में जाल बिछाया जिसके बाद छापेमारी करते हुए एक आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने 11 चोरी के मामलों को भी सुलझा लिया है और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: नोटाें का बंडल दिखाकर महिलाओं से ऐसे ठगी करते थी 'बंटी-बबली' की जोड़ी

शनी कट्टा गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

उधर, साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पॉकेटिंग के मामले में शामिल सनी कट्टा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने 20 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ऋषभ, विक्रम, मोहम्मद सलमान और नूर मलिक के रूप में की गई है. चारों आरोपी दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और इनके ऊपर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने कहा कि एसीपी राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन जिसमें SI राहुल मालन, ASI अशोक, हेड कॉन्स्टेबल पंकज, मकसूद, कॉन्स्टेबल संदीप, लक्ष्मीचंद रोशन को शामिल किया गया. जिन्होंने बत्रा अस्पताल के सामने फुट ओवर ब्रिज के पास संगम विहार पार्क के आसपास जाल बिछाया. ये चारों अपराधी शाम करीब 7:30 बजे संदिग्ध हालत में घूमते दिखाई दिए जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा. उनके पास से 20 मोबाइल बरामद हुआ जिसमें 19 मोबाइल ऑन है. चारों बदमाश की पहचान कुख्यात सनी कट्टा गिरोह के सक्रिय सदस्यों ऋषभ, विक्रम, मोहम्मद सलमान और मलिक नूर के रूप में की गई है. फिलहाल टीम ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: मेट्रो में पॉकेटमारी के गैंग का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस का खुलासा

गाजियाबाद में दुकान का शटर काटकर एक करोड़ के मोबाइल चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसके तार राजस्थान और हरियाणा से भी जुड़ रहे हैं. पकड़े गए चार आरोपियों से लाखों की नकदी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. चारों आरोपियों की पहचान अफजल, फखरुद्दीन, हामिद और अब्दुल के रूम में हुई है. ये सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले भी इनके साथियों की गिरफ्तारी हुई थी.

नवयुग मार्केट इलाके में करीब दो महीने पहले दो दुकानों के शटर काटकर लगभग एक करोड़ का मोबाइल चोरी का मामला सामने आया था. चोरी किए गए मोबाइल फोन को यह चोर राजस्थान में बेच चुके हैं. सस्ते दामों में नए मोबाइल फोन बेचे गये थे. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि राजस्थान में चोरी के मोबाइल फोन का खरीददार कौन है. आरोपियों से चार लाख की नगदी और कुछ मोबाइल फोन ही बरामद हो पाए हैं. बाकी का रुपया आरोपियों ने मौज-मस्ती में उड़ा दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.