ETV Bharat / city

बुजुर्ग महिला की रेप के बाद हत्या! निर्वस्त्र हालत में घर में मिला शव

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 4:15 PM IST

दिल्ली के न्यू अशोक नगर (New Ashok Nagar) थाना क्षेत्र के दल्लूपुरा गांव में घर के अंदर 60 वर्षीय महिला (Woman murder) की बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला के गले व शरीर पर धारदार हथियार से दो दर्जन से भी ज्यादा वार किए गए.

Elderly woman murdered after rape in New Ashok Nagar Delhi
बुजुर्ग महिला की रेप के बाद हत्या! निर्वस्त्र हालत में घर में मिला शव

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के न्यू अशोक नगर (New Ashok Nagar) थाना क्षेत्र के दल्लूपुरा गांव में घर के अंदर 60 वर्षीय महिला (Woman murder) की बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला के गले व शरीर पर धारदार हथियार से दो दर्जन से भी ज्यादा वार किए गए. महिला की खून से लथपथ निर्वस्त्र हालात में लाश घर से बरामद हुई है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की रेप करने के बाद हत्या की गई है. पुलिस ने हत्या के आरोप में पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया है.



मृतक महिला अपने बेटे और भतीजे के साथ मकान के ग्राउंड फ्लोर पर किराए पर रहती थी. रविवार दोपहर महिला का बेटा और भतीजा दोनों घर पर नहीं थे. मृतक महिला का बेटा जब दोपहर दो बजे के आसपास घर लौटा तो देखा कि महिला खून से लतपथ हालत में पड़ी हुई थी. उसके गले और शरीर पर धारधार हथियार के दो दर्जन से भी ज्यादा वार किए गए थे.

ये भी पढे़ं- Greater Noida: असलहा के साथ फोटो खींचकर वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

मृतक महिला के बेटे के अनुसार महिला का गला काटा गया है और उसके शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ोस में रहने वाले 30 वर्षीय विपिन नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आशंका जताई है कि विपिन ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. हालांकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रेप की पुष्टि हो पाएगी.

Last Updated : Jun 14, 2021, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.