ETV Bharat / city

संदिग्ध संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत, बिस्तर पर मिला शव

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 3:35 PM IST

ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव बिस्तर पर पाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने तफ्तीश करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

elderly found dead in suspicious circumstances
संदिग्ध दशा में बुजुर्ग की मौत

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में बीती रात एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नया कटहरा रोड स्थित एक मकान में संदिग्ध हालात में बुजुर्ग का शव मिला है. पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर मौका मुआयना किया. मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. शव पर न तो किसी तरह के चोट के निशान मिले और न ही संघर्ष का कोई सबूत, जिससे ये पता चले कि किसी ने उसकी हत्या की है. इसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी बुलाया गया. गहनता से मौके की तफ्तीश और छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

फिलहाल पुलिस के हाथ कोई इस तरह का सबूत नहीं मिला है, जिससे हत्या की बात कही जाए. किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पता चला है, कि 62 वर्षीय सतवीर चौहान बीती रात अपने घर में बिस्तर पर सोया था. सुबह किसी तरह की कोई हरकत न होने पर लोगों को शक हुआ. जाकर देखा तो सतवीर मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा हुआ था. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

दादरी इलाके में बिस्तर पर मिला बुजुर्ग का शव

इसे भी पढ़ें : हत्या या आत्महत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

अब तक की तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. फिलहाल सतवीर की मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जबकि पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही किसी दिशा में जांच को ले जा सकती है.


ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.