ETV Bharat / city

बुजुर्ग ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, फॉर्च्यूनर कार बरामद

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 7:25 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक बुजुर्ग ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली: राजधानी के आनंद विहार से फॉर्च्यूनर चोरी कर यूपी के मुरादाबाद ले जा रहे कुख्यात बुजुर्ग ऑटो लिफ्टर को शाहदरा जिला की एएटीएस की टीम ने नत्थू कॉलोनी फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से फॉर्च्यूनर कार बरामद हुई है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शागिर उर्फ धर्मपाल के तौर पर हुई है. 62 वर्षीय शागिर उत्तर पूर्वी दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके का रहने वाला है.

डीसीपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कुख्यात ऑटो आनंद विहार इलाके से चोरी हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी को यूपी के मुरादाबाद नत्थू कॉलोनी फ्लावर के रास्ते जाने वाला है. सूचना मिलते ही एसआई करण सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सोनी ,अवधेश अमित कॉन्स्टेबल , राहुल और कपिल की टीम का शाहदरा एसीपी ऑपरेशन मोहिंदर और एटीएस के इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह के सुपर विजन में गठित किया गया. इस टीम ने नत्थू कॉलोनी फ्लाईओवर पर ट्रैप लगाकर शागिर को गिरफ्तार कर उसके पास से फॉर्च्यूनर कार बरामद कर लिया. पूछताछ में खुलासा किया हुआ कि शागिर एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर है. उसके खिलाफ 23 मामले पहले से दर्ज है. पहली बार 2004 में उसकी इंवॉल्वमेंट सामने आई थी जिस मामले में उसे सजा भी हुई थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
फिलहाल, वह अपने साथी आफताब और गुड्डू के साथ मिलकर गाड़ियों की चोरी करता था और उसे यूपी के मुरादाबाद ले जाकर बेच दिया करता था. इसके दोनों साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है .

इसे भी पढ़ें: NCR का शातिर ऑटो लिफ्टर पुलिस मुठभेड़ में घायल

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.