ETV Bharat / city

शराब घोटाले को लेकर भी सत्येंद्र जैन से ED करेगी पूछताछ

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 9:53 PM IST

delhi news in hindi
सत्येंद्र जैन से ED करेगी पूछताछ

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Minister Satyendra Jain) से ED अब शराब नीति को लेकर पूछताछ करेगी. कोर्ट ने ED को इस बात की इजाजत दे दी है. प्रवर्तन न‍िदेशालय का कहना है कि जब शराब नीति (New Liquor Policy) बनाई गई थी तब कई बैठकों में सत्येंद्र जैन भी शामिल थे, इसलिए ED ने सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी.

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की नई शराब नीति घोटाले (Liquor Policy Scam in Delhi) की जांच कर रही ED दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Minister Satyendra Jain) से भी पूछताछ करेगी. रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने ED को इस बात की इजाजत दे दी है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दौरान उनके वकील ने कोर्ट से कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरे मुवक्किल को जेल में रखकर ईडी को क्या सुख मिलता है. उन्होंने कहा कि एजेंसी सिर्फ संदेह के आधार पर जांच कर रही है कि सत्येंद्र जैन कंपनी को कंट्रोल कर रहे थे. राउज एवेन्यू कोर्ट अब 15 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई करेगी.

वहीं, प्रवर्तन न‍िदेशालय (ED) नई आबकारी नीति घोटाले (Minister Satyendra Jain) की भी जांच कर रही है. जब यह नीति बनाई गई थी तब कई बैठकों में सत्येंद्र जैन भी शामिल थे, इसलिए ED ने सत्येंद्र जैन से भी पूछताछ के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी. दिल्ली में पहले शराब की बिक्री सरकारी दुकानों (liquor in government shops) में होती थी. निर्धारित रेट पर ही चुनिंदा जगहों पर खुली हुई दुकानों में ही शराब बेची जाती थी. यह वर्षों पुरानी बनाई गई नीति के तहत शराब की बिक्री होती थी.

केजरीवाल सरकार (arvind kejriwal government) ने गत वर्ष नवंबर में शराब की बिक्री के लिए नई आबकारी नीति को लागू किया. इसके तहत शराब की बिक्री की जिम्मेदारी निजी कंपनियों व दुकानदारों को दे दिया गया. सरकार का कहना था कि इससे कंपटीशन होगा और कम कीमत पर शराब खरीद सकेंगे. इसके अलावा दुकान पर देसी-विदेशी सभी ब्रांडों की शराब एक जगह मिलेगी. लेकिन नई आबकारी नीति के तहत नवंबर से दिल्ली में बिक रही शराब की दुकानों को अचानक बंद करने का सरकार ने फैसला लिया. जिससे शराब की बिक्री को लेकर अफरा-तफरी मच गई. गत 19 अगस्त को सीबीआई ने इस मामले में मनीष सिसोदिया के घर रेड डाला था.

जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली की नई आबकारी नीति 2021-2022 के तहत पूरी दिल्ली को 32 लिकर जोन में बांटा गया. 9 जोन ने पहले ही लाइसेंस सरेंडर कर दिया है. इसके तहत 849 दुकानें खुलीं. 31 जोन में 27 दुकानें मिली. एयरपोर्ट जोन को 10 दुकानें मिलीं. 639 दुकानें 9 मई को और 464 दुकानें 2 जून को खोली गईं. जबकि इस 17 नवंबर 2021 को लागू होने से पहले दिल्ली में शराब की कुल 864 दुकानें थी. 475 दुकानें सरकार चला रही थी, जबकि 389 दुकानें प्राइवेट थीं. दिल्ली में नई आबकारी नीति को लागू करने के पीछे दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा तर्क शराब माफिया को खत्म करने और शराब के समान वितरण का था. साथ ही शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 साल कर दी गई. इसके साथ ही ड्राइ डे भी घट गए. इस नीति के लागू होने से दिल्ली पहली सरकार बनी, जिसने शराब व्यवसाय से खुद को अलग कर लिया. पब्लिक प्लेस में स्टोर के आगे कोई शराब पीता है तो पुलिस नहीं बल्कि स्टोर वाला जिम्मेदार होगा. लोगों को स्टैंडर्ड लेवल की शराब पीने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली आबकारी नीति को लेकर हरियाणा में दो जगह ईडी का छापा

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल में टकराव

दिल्ली में नई आबकारी नीति (New Liquor Policy in Delhi) को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच तनातनी जारी है. आबकारी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि चुनिंदा दुकानदारों को फायदा पहुंचाने के इरादे से तत्कालीन उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नीति लागू होने से ठीक पहले नीति में बदलाव किया, इससे सरकार को रेवेन्यू का तगड़ा नुकसान हुआ. इसीलिए इस मामले की जांच सीबीआई करे. वहीं अब उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस पॉलिसी को लागू करने में हुई चूक और कथित अनियमितताओं के मामले में अब कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर ए गोपी कृष्ण और डिप्टी कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी समेत 11 लोगों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए.

नई एक्साइज पॉलिसी बनाने में बरती गई अनियमितता को लेकर इसी महीने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) द्वारा आबकारी विभाग के पूर्व कमिश्नर ए गोपी कृष्ण और डिप्टी कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी समिति ने 11 अधिकारियों को सस्पेंड किया था. यह कार्रवाई दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार द्वारा उपराज्यपाल को सौंपी गई 37 पेज की रिपोर्ट के बाद की गई है. रिपोर्ट में सतर्कता विभाग की जांच को आधार बनाया गया है. विजिलेंस विभाग द्वारा दी गई अपनी रिपोर्ट में नई आबकारी नीति में कई तरह की कथित गड़बड़ियों को बताया गया है. इसमें एयरपोर्ट पर शराब की दुकान खोलने के लिए जरूरी एयरपोर्ट ऑपरेटर से एनओसी लाने में कामयाब ना होने वाले कंपनी को 30 करोड़ रुपये वापस किए जाना बताया गया है. इसे नियमों के खिलाफ बताया गया है.

ये भी पढ़ें : सिसोदिया के घर सीबीआई रेड के 21 दिन बाद LG और CM का हुआ आमना सामना, पढ़ें क्या हुई चर्चा

इसी तरह कोरोना काल में लाइसेंस धारकों को 144 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देना, मैन्युफैक्चरर्स और ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को रिटेल में शराब बेचने का टेंडर मिलने, शराब कारोबारियों के एक साथ बिजनेस करने को आधार बनाया गया है. रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर ए गोपीकृष्ण और डिप्टी कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी को सस्पेंड करने संबंधी फाइल केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई है जबकि 3 असिस्टेंट कमिश्नर पंकज भटनागर, नरेंद्र सिंह, नीरज गुप्ता सेक्शन ऑफिसर कुलदीप सिंह, सुभाष रंजन, सुमन डीलिंग हैंड सत्यव्रत भटनागर, सचिन सोलंकी और गौरव मान को निलंबित कर दिया गया है. इनमें से पूर्व कमिश्नर की जगह अब कृष्ण मोहन आ गए हैं.

ये भी पढ़ें : Excise Policy को लेकर ED की दिल्ली समेत 30 जगहों पर रेड, सिसोदिया बोले- इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.