ETV Bharat / city

नवनीत कालरा के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला किया दर्ज

author img

By

Published : May 20, 2021, 9:39 AM IST

Updated : May 20, 2021, 9:47 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय ने बिजनेसमैन नवनीत कालरा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस की FIR के आधार पर ईडी ने ये एफआईआर दर्ज की है.

Navneet Kalra
नवनीत कालरा

नई दिल्ली: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन नवनीत कालरा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. अब प्रवर्तन निदेशालय ने कालरा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. बता दें कि फिलहाल कालरा तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है.

ED registered a money laundering case
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला किया दर्ज

इससे पहले कालरा को दिल्ली हाईकोर्ट से भी झटका लगा था जब कालरा की जमानत याचिका पर जल्द फैसला करने का आदेश देने से दिल्ली हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया. बता दें कि पिछले 13 मई को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.


ये भी पढ़ें: नवनीत कालरा की जमानत याचिका पर जल्द फैसला करने का आदेश देने से हाई कोर्ट का इनकार

16 मई को हुई थी कालरा की गिरफ्तारी

बता दें कि कालरा को दिल्ली पुलिस ने 16 मई को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. दरअसल दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट के एक रेस्टोरेंट से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने छतरपुर में छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने 387 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मैट्रिक्स सेलुलर कंपनी के वेयरहाउस से बरामद किया था. 6 मई को पुलिस ने लोधी कॉलोनी के एक रेस्टोरेंट से 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किया था. इस मामले में पुलिस ने गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश को गिरफ्तार किया था. इन सभी को जमानत मिल चुकी है. 12 मई को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने इन सभी को जमानत दी थी.

Last Updated : May 20, 2021, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.