ETV Bharat / city

EDPL 20-20 : खिलाड़ियों के सलेक्शन के लिए ट्रायल शुरू, बड़े मंच पर प्रतिभा दिखाने का मौका

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 6:08 PM IST

EDPL यानी कि ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग शुरू हाेने जा रहा है. इसमें पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सभी 10 विधानसभा की अलग-अलग क्रिकेट टीम होगी. इस टीम में उसी विधानसभा के खिलाड़ी को सेलेक्ट किया जाएगा. यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में ट्रायल शुरू हो गया, जो 20 दिनों तक चलेगा.

EDPL 20-20
EDPL 20-20

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर (East Delhi MP Gautam Gambhir) के प्रयास से 30 नवंबर से यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स (Yamuna Sports Complex) में ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग ( ईडीपीएल 20-20 ) शुरू हाे रहा है. इसके लिए ट्रायल शुरू हो गया. पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सभी 10 विधानसभा की टीमों के खिलाड़ियों के सलेक्शन को लेकर सूरजमल विहार स्थित यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में ट्रायल किया जा रहा है.


मुख्य चयनकर्ता पंकज सिंह ने बताया कि ईडीपीएल (EDPL) में खेलने के लिए पांच हजार से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. प्रत्येक टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ 20 खिलाड़ी चुने जाएंगे. पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के सभी 10 विधानसभा की अलग-अलग क्रिकेट टीम होगी. इस टीम में उसी विधानसभा के खिलाड़ी को select किया जाएगा. यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (Yamuna Sports Complex) में ट्रायल शुरू हो गया जो 20 दिनों तक चलेगा. प्रत्येक टीम के लिए दाे दिनों तक सलेक्शन चलेगा. टीम का चयन होने के बाद प्रैक्टिस सेशन होगा होगा.

अभ्यास करते खिलाड़ी.
अभ्यास करते खिलाड़ी.
यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स का मैदान
यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स का मैदान


इसे भी पढ़ेंः IIT DELHI: आयोजित हुआ 52वां दीक्षांत समारोह, दो हज़ार से अधिक छात्रों को दी गई डिग्री


पंकज सिंह ने बताया कि ईडीपीएल के माध्यम से कई नए खिलाड़ी सामने आ रहे हैं. इनमें बहुत प्रतिभा है, लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का प्लेटफार्म नहीं मिल पाया था. इसके साथ ही ऐसे भी खिलाड़ियों ने ईडीपीएल (EDPL) में खेलने के लिए इच्छा जताई है, जो नेशनल और स्टेट भी खेल चुके हैं. ईडीपीएल में खेलने के लिए ट्रायल देने आए खिलाड़ियों में जोश देखने को मिला. उनका कहना है कि ईडीपीएल (EDPL) के माध्यम से उन्हें एक बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.