ETV Bharat / city

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 10:53 PM IST

अतिक्रमण के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
अतिक्रमण के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अलग-अलग इलाके में बड़ी कार्रवाई की है. निगम ने सड़कों और फुटपाथों पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया है.

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अलग अलग इलाके में बड़ी कार्रवाई की है. पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा आज दोनों जोन में सड़कों और फुटपाथों पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई है.

महापौर अग्रवाल ने बताया कि निगम की टीमों ने आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, पांडव नगर, विनोद नगर, शकरपुर, गणेशनगर, राजगढ़ कॉलोनी, सीलमपुर और अंबेडकर पार्क समेत कई क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से सड़कों पर खड़े ठेले और अन्य सामानों को नियमानुसार जब्त किया गया.


अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम अतिक्रमण और अवैध कब्जों को लेकर सख्त है और इसके खिलाफ कार्रवाई करने लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण से आम लोगों को आवाजाही में परेशानी होती और शहर भी गंदा होता है. अग्रवाल ने अपील की है कि लोग सड़कों व फुटपाथों पर अतिक्रमण ना करें. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के विरूद्ध निगम का अभियान जारी रहेगा.

इसे भी पढे़ं: झुग्गियां गिराए जाने का खौफ, बस्ती के लोग मुख्यमंत्री से लगाएंगे गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.