ETV Bharat / city

प्रदूषण के खिलाफ पूर्वी दिल्ली नगर निगम सख्त, अब तक काटे 249 चालान

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:45 PM IST

edmc takes action against pollution
प्रदूषण के खिलाफ पूर्वी दिल्ली नगर निगम सख्त

पूर्वी दिल्ली नगर निगम राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सख्त नजर आ रहा है. अब तक पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने प्रदूषण फैलाने वाली 249 इकाइयों के चालान काटे हैं.

नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कई क्षेत्रों में निरीक्षण कर निर्माण गतिविधियों के कारण उत्पन्न प्रदूषण और प्रदूषण फैला रही 249 इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की.

शुक्रवार तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पूर्वी दिल्ली नगर निगम में खुले में अवैध रूप से कूड़ा डालने पर 128, खुले में कूड़ा जलाने पर 9, खुले में अवैध रूप से मलबा डालने पर 35, निर्माण कार्य से होने वाले प्रदूषण के लिए 52 और निर्माण एवं स्वास्थ्य गतिविधियों के कारण 25 चालान किए गए. पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा कुल 249 चालान किए गए और लगभग 46 हजार रुपये वसूले गए.


2800 मीट्रिक टन उठाया जा रहा कचरा

पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार्रवाई के अंतर्गत निगम क्षेत्र से शुक्रवार को 735 मीट्रिक टन मलबा हटाया गया और 476 किलोमीटर मैकेनिकल रोड स्वीपिंग का काम किया गया. इसके अलावा अत्याधुनिक वाटर स्प्रिंकलर के द्वारा लगभग 650 किलोमीटर सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया जबकि प्रतिदिन लगभग 2800 मीट्रिक टन कचरा रोजाना उठाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.