एक मिस कॉल से दूर होगी EDMC के स्ट्रीट लाइट की शिकायतें

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 10:11 PM IST

East Delhi Municipal Corporation Street Light Call Center

पूर्वी दिल्ली में EDMC ने एक निजी कंपनी के साथ मिलकर अपने इलाके के लोगों को राहत और सुविधा देने के लिये एक पहल की शुरुआत की है. इसके तहत पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट के बारे में शिकायत के लिये स्थानीय लोगों को केवल मिस्ड कॉल करना होगा.

नई दिल्ली : अब आप पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट के बारे में मिस्ड कॉल से भी शिकायत कर सकते हैं. इसके साथ ही शिकायत के लिए वाट्सएप और टोल फ्री नंबर का भी ऑप्शन खुला हुआ है.

दरअसल, पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटिंग का काम देख रही एक निजी कंपनी ने गाजीपुर में एक कॉल सेंटर स्थापित किया है. इस कॉल सेंटर में लोगों की स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायतों को मिस कॉल, वाट्सएप और टोल फ्री नंबर के माध्यम से दर्ज किया जाता है. मिस्ड कॉल आने पर कॉल सेंटर से उस नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज की जाती है और संबंधित क्षेत्र के तकनीशियन को इसका समाधान करने का निर्देश दिया जाता है.

स्ट्रीट लाइट की शिकायत के लिये करें मिस्ड कॉल

शाहदरा साउथ जोन की अध्यक्ष हिमांशी पांडेय ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने निगम की स्ट्रीट लाइट को LED लाइट में बदलने और उसके रखरखाव का काम एक निजी कंपनी को सौंपा है. निगम अधिकारियों ने निजी कंपनी के सहयोग से एक लाख से अधिक पुरानी लाइटों को LED लाइटों में बदला है, जिससे न केवल रोशनी में सुधार हुआ है, बल्कि निगम को आर्थिक लाभ भी मिल रहा है. LED लाइट पुरानी लाइटों के मुकाबले कम बिजली खर्च करती हैं.

यह भी पढ़ें:- सौर ऊर्जा से जगमगाएगी EDMC की बिल्डिंग, सेकी के साथ हुआ समझौता

यह भी पढ़ें:- EDMC: समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा पार्षदों ने भरा नामांकन

अध्यक्ष ने बताया कि कंपनी द्वारा यह सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है कि रात में स्ट्रीट लाइट जलाई जाए और दिन में बंद कर दी जाए. कंपनी ने गाजीपुर में एक कॉल सेंटर बनाया है, जहां निगम द्वारा जारी किए गए नंबरों पर मिस कॉल, वाट्सऐप और टोल फ्री नंबर के माध्यम से लाइट बंद होने की शिकायत मिलने पर 24 घंटे के अंदर शिकायतों को दूर किया जाता है. इसके साथ ही एक डिजिटल डिस्प्ले भी लगाया गया है. जिस पर दिन में लाइट जले होने की जानकारी मिलती है. निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने बताया कि निगम की नई व्यवस्था से स्ट्रीट लाइट की रोशनी बेहतर हुई है. साथ ही इसकी देखरेख भी सही ढंग से हो रही है.

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) हरविंदर सिंह ने बताया कि एक लाख से ज्यादा पुरानी लाइटों को एलईडी लाइट में तब्दील किया जा चुका है. एलईडी लाइट से बेहतर रोशनी मिलती है.

Last Updated :Sep 19, 2021, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.