ETV Bharat / city

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने शांति मोहल्ला के दो सड़कों का किया नामकरण

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 8:11 AM IST

दिल्ली में पूर्वी जिले में दो सड़कों का नामकरण किया गया. इनमें से एक सड़क का नाम पूर्व निगम पार्षद इंदु मिश्रा को समर्पित किया गया तो वहीं इसके साथ ही शांति मोहल्ला मार्केट की मुख्य सड़क का नाम श्याम सुंदर अग्रवाल मार्ग रखा गया.

East Delhi Municipal Corporation named two roads of Shanti Mohalla
पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने शांति मोहल्ला के दो सड़कों का किया नामकरण

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने शांति नगर वार्ड के दो अलग-अलग सड़कों का नामकरण किया गया. कांति नगर वार्ड के शांति मोहल्ला की एक सड़क का नाम पूर्व निगम पार्षद इंदु मिश्रा के नाम पर रखा गया, तो वहीं इसके साथ ही शांति मोहल्ला मार्केट के प्रधान रहे दिवंगत श्याम सुंदर अग्रवाल के नाम पर शांति मोहल्ला मार्केट की मुख्य सड़क का नाम श्याम सुंदर अग्रवाल मार्ग रखा गया है.

इस मौके पर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल, स्थानीय निगम पार्षद कंचन महेश्वरी, कृष्णा नगर के निगम पार्षद संदीप कपूर के अलावा मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.

इस अवसर पर श्याम जाजू ने कहा कि दिवंगत श्याम सुंदर अग्रवाल उस वक़्त से पार्टी की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहें है जब पार्टी का कोई जनाधार नहीं था , ऐसे कार्यकर्ताओं को सम्मान देने से नए कार्यकर्ताओं को भी प्रेरणा मिलेगी .

इस मौके पर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि शांति मोहल्ला मार्केट के पूर्व प्रधान रहे दिवंगत श्याम सुंदर अग्रवाल 35 सालों से सामाजिक कार्यों में जुड़े थे, उन्होंने भाजपा शाहदरा जिला के कोषाध्यक्ष के रूप में भी सराहनीय कार्य किया था, श्री बालाजी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए उन्होंने रामलीला का मंचन भी करवाया. इस मौके पर कंचन महेश्वरी ने कहा कि श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा किए गए कार्य क्षेत्र के लोगों को हमेशा याद रहेंगे.

Last Updated : Sep 16, 2021, 8:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.