ETV Bharat / city

EDMC: महापौर ने कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों का किया दौरा

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 4:18 AM IST

पूर्वी दिल्ली (EDMC) के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल (Mayor Shyam Sundar Agarwal) ने स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष कंचन महेश्वरी के साथ पूर्वी दिल्ली के कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया.

East Delhi Mayor Shyam Sundar Agarwal visits COVID-19 vaccination centers
महापौर ने कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली (EDMC) के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल (Mayor Shyam Sundar Agarwal) ने स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष कंचन महेश्वरी (Health Committee President Kanchan Maheshwari) के साथ, पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर, घोंडली, चांदीवाला और स्वामी दयानंद अस्पताल, दिलशाद गार्डन में कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया. इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर क्षेत्रीय पार्षद, बीर सिंह पंवार, संदीप कपूर, दीपक मल्होत्रा, सुमनलता नागर और निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.


निगम के टीकाकरण केंद्रों का लिया जायजा

महापौर ने निरीक्षण के दौरान निगम के टीकाकरण केंद्रों (Corporation Vaccination Centers) की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने टीका लगवाने आए लोगों से बातचीत की और जाना कि उन्हें कोई परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है. लोगों ने निगम के टीकाकरण केंद्रों पर व्यवस्था को संतोषजनक बताया.

महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल

ये भी पढ़ें: EDMC: नवनिर्वाचित मेयर से उम्मीद, भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगे कार्रवाई


महापौर अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण और दो गज की दूरी व मास्क ही बचाव है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने सभी के लिए मुफ्त वैक्सीन की व्यवस्था की है. इसके तहत जल्द से जल्द सभी योग्य लोगों को कोविड टीका लगाने का अभियान शुरू किया गया है. जिसमें पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहा है.
अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं. साथ ही नियमित तौर पर हाथ धोएं और कोविड अनुरूप व्यवहार अपनायें.

सामाजिक दूरी का पालन करते हुए टीकाकरण अभियान

स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष कंचन महेश्वरी (Health Committee President Kanchan Maheshwari) ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तत्परता से जुटा हुआ है. निगम केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए टीकाकरण (Vaccination) अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.