ETV Bharat / city

कड़ाके की सर्दी में सुबह से शाम तक सवारी का इंतजार, खाली हाथ जाना पड़ता घर

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 2:25 PM IST

दिल्ली में सर्दी और बारिश का कहर लगातार जारी है. इस बीच ई-रिक्शा चालक सड़क किनारे अलाव जलाकर सवारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू की वजह से ई-रिक्शा चालकों को सवारियां नहीं मिल रही हैं, जिससे वह बहुत परेशान हैं.

e-rickshaw drivers facing problems due to weekend curfew in delhi
e-rickshaw drivers facing problems due to weekend curfew in delhi

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के रिंग रोड पर ई-रिक्शा चालक सड़क किनारे अलाव जलाकर सवारी का इंतजार करते नजर आए. सवारी न मिलने से वह परेशान हैं. कड़ाके की सर्दी में सवारी का इंतजार करते रिक्शा चालक खुद को ठंड से बचाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वीकेंड कर्फ्यू की वजह से उन्हें सवारियां नहीं मिल रहीं. सुबह से शाम तक सवारी का इंतजार करते हैं, लेकिन शाम को कई बार खाली हाथ ही घर जाना पड़ता है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए रिक्शा चालकों ने बताया कि पहले ही कोरोना की वजह से काम नहीं था और अब वीकेंड कर्फ्यू का भी प्रभाव पड़ रहा है. ई रिक्शा चालक स्टैंड पर सुबह से शाम तक सवारियों की तलाश में खड़े रहते हैं, लेकिन सवारिया नहीं मिलतीं. रिक्शा चालकों को कोरोना की वजह से आर्थिक संकट का सामना भी करना पड़ रहा है. ये रिक्शा चालक पहले 500 से 700 रुपये आसानी से कमा लेते थे, लेकिन अब पूरा दिन काम करने के बाद मुश्किल से 100 से 200 रुपये ही कमा रहे हैं. संक्रमण के चलते ई रिक्शा में ज्यादा सवारी नहीं बैठा सकते, जिसका असर काम पर साफ दिख रहा है.

कड़ाके की सर्दी में सुबह से शाम तक सवारी का इंतजार, खाली हाथ जाना पड़ता घर

पढ़ें: दिल्ली में 'एक मौका केजरीवाल को' कैंपेन चलाएगी आप सरकार

ई रिक्शा चालकों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि इन लोगों के पास पिछले दो सालों से काम नहीं है. किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते लोगों के काम धंधे काफी प्रभावित हुए हैं. कई लोगों के पास अपना खुद का ई रिक्शा भी नहीं है वह लोग किराये पर रिक्शा लेकर चलाते हैं, जिसका किराया देनी पड़ता है. आमदनी न होने के चलते सभी की जेब खाली है. अब खाने के लिए भी आर्थिक संकट गहराता जा रहा है, किराए के मकान में रहते हैं, बच्चों की ट्यूशन फीस देनी होती है.

ई रिक्शा चालक उम्मीद जता रहे हैं कि जल्दी लॉकडाउन खत्म हो जाए और अब आगे किसी तरह की बंदिश न हो. एक बार फिर से रोजगार पटरी पर लौट आए, साथ ही राहत के लिए उम्मीद भरी नजरों से सरकार की ओर देख रहे हैं, जिससे सरकार भी गरीब लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ा सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.