ETV Bharat / city

करोड़ों की ठगी करने वाले बंटी-बबली जयपुर से गिरफ्तार, कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का देते थे झांसा

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 2:25 PM IST

दिल्ली पुलिस ने बंटी-बबली बनकर लोगों को ठगी करने के मामले में पति-पत्नी को जयपुर से गिरफ्तार किया है. ये दोनों लोगों को बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूलते थे. बाद में फोन स्विच ऑफ करके अपना ठिकाना बदल लेते थे. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : लग्जरी लाइफ जीने की शौकीन पति-पत्नी ने फिल्म बंटी-बबली की तरह बनकर लोगों को टारगेट करना शुरू किया. पहले लाख फिर बाद में करोड़ रुपये तक की ठगी करने लगे. ये अपना ठिकाना कभी उत्तम नगर, कभी द्वारका तो कभी राजस्थान इस तरह बदलकर चीटिंग की वारदात को अंजाम देते थे. इन दोनों को दिल्ली पुलिस की अलग-अलग थानों की टीम और क्राइम ब्रांच काफी समय से तलाश कर रही थी. आखिर इसे द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ टीम ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार बंटी बबली की पहचान अभिषेक अग्रवाल और उसकी पत्नी मीनाक्षी अग्रवाल के रूप में हुई है. यह दोनों मूलत: बिहार के सुपौल जिला के रहने वाले हैं. लेकिन अभी यह जयपुर में अपना ठिकाना बनाकर रहे थे. इनके ऊपर द्वारका नॉर्थ, डाबरी, उत्तम नगर और क्राइम ब्रांच के साथ शालीमार बाग थानों में मामला दर्ज है. द्वारका नॉर्थ वाले मामले में पुलिस को लगभग तीन सालों से इन दोनों की तलाश थी.

ठगी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर जयवीर, हेड कॉन्स्टेबल संदीप, अनिल, अजय और कॉन्स्टेबल संदीप की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दोनों को ट्रैक कर पकड़ने में कामयाबी हासिल की. ये दोनों अलग-अलग कई सारे फोन नंबर का इस्तेमाल करते थे. लोगों को बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूलते थे. बाद में फोन स्विच ऑफ करके अपना ठिकाना बदल लेते थे. इस मामले में स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने इन्हें दबोचा है, उस मामले की FIR द्वारका नॉर्थ थाना में दर्ज थी. इसमें दो करोड़ की ठगी का इन पर आरोप है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में पड़ोसी ने दस रुपये के लिए कर दी पांच साल के बच्चे की हत्या

पूछताछ में पता चला कि यह दोनों लोगों को टारगेट करने से पहले अच्छी सोसाइटी में ठिकाना बनाते थे. फिर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल से आसपास के लोगों को, खासकर बिजनेसमैन, बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर को टारगेट करके जाल में फंसाते थे, फिर उन्हें गवर्नमेंट का कॉन्ट्रैक्ट दिलाकर मोटी रकम कमाने का लालच देते थे. इसके बारे में जब पुलिस को पता चला कि यह जयपुर में छुपे हुए हैं. वहां लता कॉलोनी में स्पेशल स्टाफ की टीम ने छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार किया और प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली लाया गया. अभी तक की पूछताछ में पता चला कि उन्होंने पिछले पांच सालों में 20 करोड़ से ज्यादा की चीटिंग की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. आगे की कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.